Rupee vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे मजबूत होकर 83.10 के स्तर पर बंद हुआ। रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद होने के बाद आज यानी 18 अगस्त को डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 13 पैसे मजबूत होकर 83.02 के स्तर पर खुला था। वहीं कल के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 83.15 के स्तर पर बंद हुआ। बता दें कि वैश्विक इक्विटी और मुद्रा बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच गुरुवार को रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था। फिलहाल 11.35 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 0.07 पैसे मजबूत होकर 83.07 के स्तर पर कारोबार कर रहा। डॉलर का डे हाई 83.12 पर है जबकि डे लो 83.03 पर है।