Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया आज 1 पैसे कमजोर होकर 82.26 के स्तर पर बंद हुआ है। डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 6 पैसे कमजोर होकर 82.31 के स्तर पर खुला था। फिलहाल 11.17 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 82.28 के स्तर पर नजर आ रहा था। रुपया का डे हाई 82.33 पर है जबकि डे लो 82.27 पर है। इस बीच जुलाई के मध्य में गिरावट के बाद से अब तक डॉलर में 2.3% की मजबूती देखने को मिली है। एक्सपर्ट्स का आगे चलकर डॉलर में कमजोरी के आसार नहीं नजर आ रहे हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय में डॉलर में कमजोरी की वजह से कंपनियों के मुनाफे पर असर भी देखने को मिला है। लेकिन अमेरिकी अर्थव्यवस्था में लचीला ग्रोथ, चीन और यूरोप के क्षेत्रों में स्थिति में सुधार की वजह से डॉलर में मौजूदा मजबूती बने रहने की उम्मीद है। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 102.01 के स्तर पर कारोबार कर रहा था जबकि डे का हाई 102.06 पर है जबकि डे लो 101.85 पर है।