Get App

Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर, 14 पैसे टूटकर 82.85 पर हुआ बंद

डॉलर के मुकाबले दूसरी एशियाई करेंसी पर नजर डालें तो दूसरी करेंसी गिरावट देखने को मिल रहा है। साउथ कोरिया में 0.48 फीसदी की गिरावट देखने को मिला जबकि इंडोनेशिया रुपिया 0.26 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं ताइवान डॉलर में 0.22 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 11, 2023 पर 5:09 PM
Rupee Vs Dollar:  डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर, 14  पैसे टूटकर 82.85 पर हुआ बंद
डॉलर के मुकाबले दूसरी एशियाई करेंसी पर नजर डालें तो दूसरी करेंसी गिरावट देखने को मिल रहा है। साउथ कोरिया में 0.48 फीसदी की गिरावट देखने को मिला

डॉलर के मुकाबले रुपया आज 14 पैसे कमजोर होकर 82.85 के स्तर पर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 3 पैसे कमजोर होकर 82.74 के स्तर पर खुला था। वहीं कल के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 82.71 के स्तर पर बंद हुआ था। फिलहाल 11.10 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 82.74 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। डॉलर का डे हाई 82.77 पर है जबकि डे लो 82.73 पर नजर आ रहा था।

डॉलर के मुकाबले दूसरी एशियाई करेंसी पर नजर डालें तो दूसरी करेंसी गिरावट देखने को मिल रहा है। साउथ कोरिया में 0.48 फीसदी की गिरावट देखने को मिला जबकि इंडोनेशिया रुपिया 0.26 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं ताइवान डॉलर में 0.22 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इस बीच मलेशिया रिग्गित में 0.2 फीसदी, ताई बात में 0.11 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

डॉलर इंडेक्स में 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 102.57 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। डॉलर इंडेक्स का डे हाई 102.66 पर है जबकि डे लो 102.50 पर है। वहीं कल डॉलर इंडेक्स 102.52 पर बंद हुआ था जबकि आज 102.01 पर खुला था।

इस बीच 10 अगस्त को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 331.22 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 703.72 करोड़ रुपए की खरीदारी की। उधर अमेरिकी बॉन्ड की चाल पर नजर डालें तो 30 साल का बॉन्ड यील्ड 4.24% की छलांग लगा रहा है जबकि 10 साल का बॉन्ड यील्ड 4.12% पर है। वहीं 5 साल का बॉन्ड यील्ड 4.24% पर बना हुआ है। जबकि 2 साल का बॉन्ड यील्ड 4.85% पर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें