डॉलर के मुकाबले रुपया आज 23 पैसे कमजोर होकर 82.74 के स्तर पर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे कमजोर होकर 82.68 के स्तर पर खुला था। वहीं कल रुपया 82.51 के स्तर पर बंद हुआ था। फिलहाल 10.55 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे कमजोर होकर 82.66 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। रुपये का डे हाई 82.71 के स्तर पर है जबकि डे लो 82.62 के स्तर पर है।
इसी बीच डॉलर इंडेक्स 13 फीसदी की गिरावट के साथ आज 103.03 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं कल डॉलर इंडेक्स 103.17 पर बंद हुआ था। डॉलर इंडेक्स का डे हाई 103.19 के स्तर पर है जबकि डे लो 103.03 के स्तर पर है। जबकि डॉलर इंडेक्स आज 102.92 के स्तर पर खुला था।
इधर अमेरिका में 2 साल का ट्रेजरी यील्ड 16 साल के नए रिकॉर्ड ऊपरी स्तर पर पहुंच चुका हैं। प्राइवेट सेक्टर में रोजगार के आंकड़े और फेडरल रिजर्व की ओर से आगे सख्ती की वजह से ऐसा देखने को मिल रहा है। 2 साल का ट्रेजरी यील्ड बढ़कर 4.987% पर पहुंच गया है। करीब 5.120% की ये तेजी 15 जून 2007 को इस स्तर को छुआ है।
उधर कच्चे तेल के दाम लगभग सपाट स्तर पर रहे। अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका के बीच एनर्जी की मांग घटने का अनुमान है। इस बीच ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स का भाव 76 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड का भाव 71 डॉलर प्रति बैरल के पार नजर आया।
दूसरी एशियाई करेंसी पर नजर डालें तो डॉलर के मुकाबले इंडोनेशिया रुपिया में 0.55 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। जबकि साउथ कोरिया करेंसी 0.44 फीसदी, थाई बात 0.29 फीसदी, मलेशिया करेंसी में 0.23 फीसदी में गिरावट देखने को मिली। वहीं जापान येन में 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त देखने को मिली।