Rupee Vs Dollar: रुपया 25 पैसे मजबूत होकर 81.93 के स्तर पर हुआ बंद

दूसरी एशियाई करेंसी पर नजर डालें तो दक्षिण कोरियन करेंसी वॉन में 0.39 फीसदी, फिलिंशिपन पेसो में 0.22 फीसदी, मलेशियाई करेंसी रिंग्गित 0.16 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं ताइवान डॉलर में 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था

अपडेटेड Jun 16, 2023 पर 4:23 PM
Story continues below Advertisement
इस बीच डॉलर की कमजोरी और चीन के अच्छे रिफाइनरी आंकड़ों से क्रूड में उछाल देखने को मिल रहा है।

रुपये में आज मजबूती देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 25 पैसे मजबूत होकर 81.93 के स्तर पर बंद हुआ। बता दें कि डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये की शुरुआत भी  आज मजबूती के साथ हुई थी।  डॉलर के मुकाबले रुपया आज 21 पैसे की बढ़त के साथ 81.97 के स्तर पर खुला था। वहीं, कल के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 82.18 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं डॉलर इंडेक्स वायदा में 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 102.14 पर नजर आ रहा है। फिलहाल 10 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे मजबूत होकर 81.88 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

दूसरी एशियाई करेंसी पर नजर डालें तो दक्षिण कोरियन करेंसी वॉन में 0.39 फीसदी, फिलिंशिपन पेसो में 0.22 फीसदी, मलेशियाई करेंसी रिंग्गित 0.16 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं ताइवान डॉलर में 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। थाई बाहत में 0.23 फीसदी, चाइना करेंसी 0.22 फीसदी और जापानी येन में 0.14 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

इस बीच डॉलर की कमजोरी और चीन के अच्छे रिफाइनरी आंकड़ों से क्रूड में उछाल देखने को मिल रहा है। कच्चे तेल का भाव 3% चढ़कर 75 डॉलर प्रति बैरल के पार निकला है।डॉलर इंडेक्स में कमजोरी का असर सोने चांदी की कीमतों पर दिखाई दे रहा है। COMEX पर सोने का भाव $1,950 के पार निकल गया है। वहीं चांदी भी एक बार फिर $24 के करीब पहुंच गई है।

फिलहाल डॉलर इंडेक्स 102.21 के स्तर पर नजर आ रहा है। जबकि डॉलर इंडेक्स 103.55 के स्तर पर खुला था। डॉलर इंडेक्स 5 हफ्तों के निचले स्तरों पर पहुंचा गया है। आज डॉलर इंडेक्स 102.1 के स्तर तक गिर गया।


Stock Market LIVE Updates: सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी 18750 के आसपास, फोकस में Ramkrishna Forgings, Kalyan Jewellers

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 16, 2023 10:12 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।