रुपये में आज मजबूती देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 25 पैसे मजबूत होकर 81.93 के स्तर पर बंद हुआ। बता दें कि डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये की शुरुआत भी आज मजबूती के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 21 पैसे की बढ़त के साथ 81.97 के स्तर पर खुला था। वहीं, कल के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 82.18 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं डॉलर इंडेक्स वायदा में 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 102.14 पर नजर आ रहा है। फिलहाल 10 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे मजबूत होकर 81.88 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
दूसरी एशियाई करेंसी पर नजर डालें तो दक्षिण कोरियन करेंसी वॉन में 0.39 फीसदी, फिलिंशिपन पेसो में 0.22 फीसदी, मलेशियाई करेंसी रिंग्गित 0.16 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं ताइवान डॉलर में 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। थाई बाहत में 0.23 फीसदी, चाइना करेंसी 0.22 फीसदी और जापानी येन में 0.14 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।
इस बीच डॉलर की कमजोरी और चीन के अच्छे रिफाइनरी आंकड़ों से क्रूड में उछाल देखने को मिल रहा है। कच्चे तेल का भाव 3% चढ़कर 75 डॉलर प्रति बैरल के पार निकला है।डॉलर इंडेक्स में कमजोरी का असर सोने चांदी की कीमतों पर दिखाई दे रहा है। COMEX पर सोने का भाव $1,950 के पार निकल गया है। वहीं चांदी भी एक बार फिर $24 के करीब पहुंच गई है।