रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सोवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) स्कीम सीरीज-3 का ऐलान किया है। यह बॉन्ड 18 दिसंबर को खुलेगा और 22 दिसंबर को बंद होगा। गोल्ड की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद इस सीरीज का ऐलान किया गया है। इस साल गोल्ड की कीमतों में 10 पर्सेंट से ज्यादा तेजी देखने को मिली है। स्कीम की कीमत के बारे में रिजर्व बैंक (RBI) जल्द ऐलान करेगा।