Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे मजबूत होकर 83.29 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि इक्विटी बाजार में एफआईआई की खरीदारी और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के चलते शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे मजबूत होकर 83.26 के स्तर पर खुला था। वहीं कल डॉलर के मुकाबले रुपया 83.40 के स्तर पर बंद हुआ था। फिलहाल 11.20 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे मजबूत होकर 83.33 के स्तर पर नजर आ रहा है। रुपये का डे हाई 83.34 पर है जबकि डे लो 83.25 पर है।