रुपये में डॉलर के मुकाबले कमजोरी बढ़ी, 84.23 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आया

6 नवंबर को अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 84.23 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर खुला। यह 5 नवंबर के क्लोजिंग रेट के मुकाबले 14 पैसे की कमजोरी है। 5 नवंबर को रुपये 2 पैसे कमजोरी के साथ बंद हुआ था

अपडेटेड Nov 06, 2024 पर 11:58 AM
Story continues below Advertisement
फेडरल रिजर्व 7 नंवबर को इंटरेस्ट रेट में कमी कर सकता है। इसका असर डॉलर पर पड़ेगा।

डॉलर के मुकाबले रुपये में 6 नवंबर को शुरुआती कारोबार में बड़ी गिरावट देखने को मिली। यह 14 पैसे गिरकर 84.23 के लेवल पर आ गया। रुपये में कमजोरी की दो बड़ी वजहें बताई जा रही हैं। पहला, इंडियन स्टॉक मार्केट्स में विदेशी निवेशकों की बिकवाली का रुपये पर असर पड़ा है। अक्टूबर में विदेशी निवेशकों ने इंडियन मार्केट में एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की बिकवाली की है। इससे रुपये पर दबाव बढ़ा है। उधर, दुनिया की प्रमुख करेंसी के मुकाबले डॉलर में मजबूती आई है। इससे भी रुपये पर दबाव बना है।

फेडरल रिजर्व के फैसले का असर डॉलर पर पड़ेगा

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को लेकर तस्वीर साफ हो रही है। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का राष्ट्रपति बनना तय दिख रहा है। इस बीच, अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक शुरू हो चुकी है। इसके नतीजे 7 नवंबर को आएंगे। इसका असर भी डॉलर (Dollar) पर पड़ेगा। अनुमान है कि फेडरल रिजर्व इंटरेस्ट रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कमी कर सकता है। सितंबर में उसने इंटरेस्ट रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्क की कमी की थी।


5 नवंबर को 2 पैसे कमजोर बंद हुआ था रुपया

6 नवंबर को अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 84.23 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर खुला। यह 5 नवंबर के क्लोजिंग रेट के मुकाबले 14 पैसे की कमजोरी है। 5 नवंबर को रुपये 2 पैसे कमजोरी के साथ बंद हुआ था। उधर, दुनिया की प्रमुख 6 करेंसी के मुकाबले डॉलर की कीमत बताने वाला डॉलर इंडेक्स 1.64 फीसदी की मजबूती के साथ 105.11 पर था। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिका राष्ट्रपति चुनावों के नतीजों में ट्रंप की बढ़त से डॉलर इंडेक्स चढ़ा है।

यह भी पढ़ें: US Presidential Elections: डोनाल्ड ट्रंप का अमेरिका का राष्ट्रपति बनना तय, इन राज्यों में दिख रही अच्छी बढ़त

रुपये पर बढ़ सकता है दबाव

डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका का राष्ट्रपति बनने पर डॉलर मजबूत होगा। इसका असर रुपये पर पड़ेगा। विदेशी निवेशकों की बिकवाली अब भी जारी है। अगर स्टॉक मार्केट में उनकी बिकवाली रुकती नहीं है तो रुपये पर दबाव बढ़ जाएगा। काफी समय बाद रुपये ने 84 का स्तर तोड़ा है। रुपये में कमजोरी का व्यापक असर इंडियन इकोनॉमी पर पड़ेगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।