Get App

RVNL के शेयर ने इंट्राडे में देखी 7% की तेजी, मेट्रो के लिए ₹270 करोड़ का प्रोजेक्ट मिलने से खरीद बढ़ी

RVNL Share Price: कंपनी में सितंबर 2024 तक सरकार के पास 72.84 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। 30 सितंबर तक FIIs के पास कंपनी की 5.05 प्रतिशत हिस्सेदारी या 10.52 करोड़ शेयर थे। बीएसई के डेटा के मुताबिक, पिछले एक साल में रेल विकास निगम लिमिटेड का शेयर 190 प्रतिशत उछला है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 17, 2024 पर 4:18 PM
RVNL के शेयर ने इंट्राडे में देखी 7% की तेजी, मेट्रो के लिए ₹270 करोड़ का प्रोजेक्ट मिलने से खरीद बढ़ी
RVNL का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है।

RVNL Stock Price: सरकारी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर में 17 अक्टूबर को इंट्राडे में 7 प्रतिशत तक का उछाल देखा गया। RVNL ने 16 अक्टूबर को शेयर बाजारों को बताया कि वह महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के 270 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए लोएस्ट बिडर रही है। प्रोजेक्ट के तहत 10 एलीवेटेड मेट्रो स्टेशनों का निर्माण शामिल है। इस डेवलपमेंट के बाद कंपनी के शेयर में खरीद बढ़ी है।

RVNL का शेयर 17 अक्टूबर को बीएसई पर पिछले बंद भाव से 7 प्रतिशत उछलकर 514.40 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 489.25 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, पिछले एक साल में RVNL का शेयर करीब 190 प्रतिशत उछला है। वहीं केवल 6 महीनों में इसने 90 प्रतिशत रिटर्न दिया है।

30 महीनों के अंदर एग्जीक्यूट किया जाना है प्रोजेक्ट

प्रोजेक्ट को कॉन्ट्रैक्ट मिलने के 30 महीनों के अंदर एग्जीक्यूट किया जाना है। 7 एलीवेटेड मेट्रो स्टेशन- हिंगणा माउंट व्यू, राजीव नगर, वानाडोंगरी, APMC, रायपुर, हिंगणा बस स्टेशन और हिंगणा Reach 3A में बनाए जाएंगे। बाकी 3 एलीवेटेड स्टेशन पारडी, कापसी खुर्द और ट्रांसपोर्ट नगर Reach 4A में बनाए जाएंगे। पूरे प्रोजेक्ट की कुल लागत 270,00,78,283.48 रुपये या 270 करोड़ रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें