PSU Stocks News: रेल विकास निगम के शेयरों की चार दिनों की गिरावट आज थम गई। आज इसके शेयर ग्रीन जोन में हैं। चार दिनों में यह 7 फीसदी से अधिक टूट गया था। अब आज की बात करें तो इसके शेयर 3 फीसदी से अधिक उछल गए। हालांकि फिर मुनाफावसूली और बिकवाली के सेंटिमेंट में यह फिसल गया। फिलहाल BSE पर यह 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 586.70 रुपये के भाव (RVNL Share Price) पर है। इंट्रा-डे में यह 3.79 फीसदी उछलकर 608.60 रुपये के भाव पर पहुंच गया था। 15 जुलाई 2024 को यह 647 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था। पिछले साल 20 जुलाई 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 119.20 रुपये पर था।