Get App

RVNL Shares: LIC और म्यूचुअल फंडों ने बढ़ाई हिस्सेदारी, अब 20 लाख से अधिक रिटेल शेयरहोल्डर्स के पोर्टफोलियो में है शेयर

PSU Stocks News: रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) में बड़े-बड़े दिग्गजों ने जून तिमाही में हिस्सेदारी बढ़ाई है। जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न का अब खुलासा हो गया है। इसमें सामने आया है कि एलआईसी, म्यूचुअल फंड्स और विदेशी निवेशकों के पोर्टफोलियो में इसका वजन बढ़ा है। वहीं 2 लाख रुपये से कम के निवेश वाले यानी छोटे निवेशकों की संख्य़ा भी 20 लाख के पार पहुंच गई

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 19, 2024 पर 12:30 PM
RVNL Shares: LIC और म्यूचुअल फंडों ने बढ़ाई हिस्सेदारी, अब 20 लाख से अधिक रिटेल शेयरहोल्डर्स के पोर्टफोलियो में है शेयर
रेल विकास निगम के शेयरों की तेजी ने छोटे निवेशकों यानी 2 लाख रुपये से कम निवेश वाले निवेशकों को भी अपनी तरफ आकर्षित किया है।

PSU Stocks News: रेल विकास निगम के शेयरों की चार दिनों की गिरावट आज थम गई। आज इसके शेयर ग्रीन जोन में हैं। चार दिनों में यह 7 फीसदी से अधिक टूट गया था। अब आज की बात करें तो इसके शेयर 3 फीसदी से अधिक उछल गए। हालांकि फिर मुनाफावसूली और बिकवाली के सेंटिमेंट में यह फिसल गया। फिलहाल BSE पर यह 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 586.70 रुपये के भाव (RVNL Share Price) पर है। इंट्रा-डे में यह 3.79 फीसदी उछलकर 608.60 रुपये के भाव पर पहुंच गया था। 15 जुलाई 2024 को यह 647 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था। पिछले साल 20 जुलाई 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 119.20 रुपये पर था।

LIC समेत इन दिग्गजों ने RVNL में बढ़ाई हिस्सेदारी

रेल विकास निगम लिमिटेड में बड़े-बड़े दिग्गजों ने पैसे लगाए हैं और कुछ ने तो जून तिमाही में हिस्सेदारी बढ़ाई भी है। घरेलू म्यूचुअल फंडों की हिस्सेदारी मार्च तिमाही के आखिरी में 0.09 फीसदी पर थी जो अब बढ़कर 0.19 फीसदी पर पहुंच गई है। वहीं देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी ने अपनी हिस्सेदारी को 6 फीसदी से बढ़ाकर 6.44 फीसदी कर लिया है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की भी हिस्सेदारी इस दौरान 2.1 फीसदी से बढ़कर 3.1 फीसदी हो गई।

छोटे निवेशक ताबड़तोड़ खरीदे रहे रेल विकास के शेयर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें