RVNL Shares: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई में महायुति की धमाकेदार तेजी के चलते घरेलू स्टॉक मार्केट में भरपूर हरियाली है। हालांकि रेल विकास निगम लिमिटेड को डबल सपोर्ट मिला। ओवरऑल पॉजिटिव मार्केट सेंटिमेंट के साथ-साथ इसके शेयरों को ईस्टर्न रेलवे से 838 करोड़ रुपये के इंफ्रा प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ एस्सेप्टेंस (LoA) मिलने से भी सपोर्ट मिला है। इसी के चलते रेल विकास निगम के शेयर 10 फीसदी से अधिक उछल गए। आज BSE पर यह 4.13 फीसदी की बढ़त के साथ 437.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 10.07 फीसदी उछलकर 462.75 रुपये के भाव पर पहुंच गया था।
