Credit Cards

RVNL शेयर ने 5% की बढ़त के साथ छुआ 52 वीक का नया हाई, ₹191 करोड़ का नया ऑर्डर मिलने से बढ़ी खरीद

RVNL Stock Price: कंपनी, साउथ ईस्टर्न रेलवे के चक्रधरपुर डिवीजन के राजखासवान-नयागढ़-बोलानी सेक्शन पर 2x25KV सिस्टम में 132 KV ट्रैक्शन सबस्टेशन, सेक्शनिंग पोस्ट और सब सेक्शनिंग पोस्ट के डिजाइन, सप्लाई, इरेक्शन, टेस्टिंग और कमीशनिंग के लिए लोएस्ट बिडर के रूप में उभरी है। 24 जून को RVNL का शेयर सुबह मामूली बढ़त के साथ बीएसई पर 410 रुपये पर खुला

अपडेटेड Jun 24, 2024 पर 4:13 PM
Story continues below Advertisement
RVNL की ओर से शेयर बाजारों को बताया गया कि नए मिले कॉन्ट्रैक्ट को 18 महीनों के अंदर एग्जीक्यूट किया जाना है।

RVNL Share Price: सरकारी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर में 24 जून को 5 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। साथ ही शेयर ने 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर छुआ। हालांकि बाद में तेजी की रफ्तार कम हो गई। शुक्रवार, 21 जून को कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया था कि उसे SER मुख्यालय-इलेक्ट्रिकल/साउथ ईस्टर्न रेलवे से 191.53 करोड़ रुपये से ज्यादा का कॉन्ट्रैक्ट मिला है।

RVNL, EPC मोड पर 3000MT लोडिंग टारगेट को पूरा करने के लिए साउथ ईस्टर्न रेलवे के चक्रधरपुर डिवीजन के राजखासवान-नयागढ़-बोलानी सेक्शन पर 2x25KV सिस्टम में 132 KV ट्रैक्शन सबस्टेशन, सेक्शनिंग पोस्ट और सब सेक्शनिंग पोस्ट के डिजाइन, सप्लाई, इरेक्शन, टेस्टिंग और कमीशनिंग के लिए लोएस्ट बिडर के रूप में उभरी है। इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत कुल कॉस्ट ऑफ वर्क 191,53,74,279.51 रुपये है। RVNL की ओर से शेयर बाजारों को बताया गया कि नए मिले कॉन्ट्रैक्ट को 18 महीनों के अंदर एग्जीक्यूट किया जाना है।

कहां पहुंचा RVNL का मार्केट कैप


24 जून को RVNL का शेयर सुबह मामूली बढ़त के साथ बीएसई पर 410 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से 5.4 प्रतिशत तक उछला और 432 रुपये के हाई तक गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर है। कारोबार खत्म होने पर शेयर 1.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 416.50 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 86800 करोड़ रुपये है। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 491.60 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 327.80 रुपये है। सर्किट ​लिमिट 20 प्रतिशत है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 238 प्रतिशत चढ़ी है।

IGL का शेयर देख सकता है 22% तक का उछाल, मॉर्गन स्टेनली को क्या दिख रही उम्मीद

Q4 में मुनाफा 33% बढ़ा

मार्च 2024 तिमाही में RVNL का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 33.2 प्रतिशत बढ़कर 478.6 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 17.4 प्रतिशत बढ़कर 6,714 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA 21.8 प्रतिशत की बढ़त के साथ 456.4 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA मार्जिन में भी उछाल आया और यह 6.8 प्रतिशत दर्ज किया गया।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jun 24, 2024 1:25 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।