RVNL Share Price: रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर आज 13 जनवरी को शुरुआती कारोबार में 8% से अधिक लुढ़क गए। भारत सरकार के स्वामित्व वाली इस कंपनी के शेयर पिछले 3 दिनों से लगातार गिर रहे हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट में जारी बिकवाली का इस शेयर पर काफी असर देखा जा रहा है। आज की गिरावट के साथ ही RVNL के शेयर अब अपने 647 रुपये के ऑलटाइम हाई से करीब 45 फीसदी नीचे आ चुके हैं। RVNL के शेयरों ने पिछले साल अगस्त में इस स्तर को छुआ था।