S&P ग्लोबल रेटिंग्स ने टाटा समूह की विभिन्न कंपनियों के लिए अपनी रेटिंग बढ़ा दी है। साथ ही आउटलुक में भी बदलाव किया है। रेटिंग एजेंसी को कंपनियों को ग्रुप की पेरेंट कंपनी टाटा संस से अधिक सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। S&P ने एक बयान में कहा कि टाटा मोटर्स और इसकी ब्रिटिश लग्जरी ऑटोमेकिंग यूनिट जगुआर लैंड रोवर (JLR) दोनों की रेटिंग को बढ़ाकर इनवेस्टमेंट ग्रेड BBB कर दिया गया है। टाटा मोटर्स के लिए आउटलुक को 'वॉच पॉजिटिव' से 'स्टेबल' में बदल दिया गया है। JLR के आउटलुक को 'वॉच पॉजिटिव' से 'पॉजिटिव' कर दिया गया है।