Get App

Tata Group की कंपनियों के लिए आई खुशखबरी! S&P ने बढ़ाई रेटिंग, आउटलुक भी किया अपग्रेड

Tata Group Companies Rating: S&P का मानना ​​है कि मजबूत रणनीतिक एकजुटता, ग्रुप एंटिटीज के लिए Tata Sons के लॉन्ग टर्म कमिटमेंट और सपोर्ट को लेकर इसके प्रोत्साहन को बढ़ाती है। इस महीने की शुरुआत में, रेटिंग एजेंसी मूडीज ने Tata Motors Limited की कॉरपोरेट फैमिली रेटिंग को दो पायदान ऊपर उठाकर BA3 से BA1 कर दिया था

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 21, 2024 पर 8:09 AM
Tata Group की कंपनियों के लिए आई खुशखबरी! S&P ने बढ़ाई रेटिंग, आउटलुक भी किया अपग्रेड
S&P टाटा ग्रुप की इन रेटेड एंटिटीज को टाटा संस के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मानती है।

S&P ग्लोबल रेटिंग्स ने टाटा समूह की विभिन्न कंपनियों के लिए अपनी रेटिंग बढ़ा दी है। साथ ही आउटलुक में भी बदलाव किया है। रेटिंग एजेंसी को कंपनियों को ग्रुप की पेरेंट कंपनी टाटा संस से अधिक सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। S&P ने एक बयान में कहा कि टाटा मोटर्स और इसकी ब्रिटिश लग्जरी ऑटोमेकिंग यूनिट जगुआर लैंड रोवर (JLR) दोनों की रेटिंग को बढ़ाकर इनवेस्टमेंट ग्रेड BBB कर दिया गया है। टाटा मोटर्स के लिए आउटलुक को 'वॉच पॉजिटिव' से 'स्टेबल' में बदल दिया गया है। JLR के आउटलुक को 'वॉच पॉजिटिव' से 'पॉजिटिव' कर दिया गया है।

टाटा स्टील की रेटिंग को BBB- से अपग्रेड कर BBB किया गया है। आउटलुक को 'वॉच पॉजिटिव' से 'स्टेबल' कर दिया गया है। टाटा पावर की रेटिंग को BB+ से BBB में अपग्रेड किया गया है और आउटलुक को 'वॉच पॉजिटिव' से 'पॉजिटिव' कर दिया गया है।

S&P ने कहा, "अब हम इन रेटेड एंटिटीज को टाटा संस के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मानते हैं। ग्रुप के सपोर्ट का रीअसेसमेंट, टाटा समूह की कंपनियों के अंदर बढ़ी हुई रणनीतिक एकजुटता और ऑपरेशनल लिंकेज सहित विभिन्न फैक्टर्स को दर्शाता है। हमारा मानना ​​है कि मजबूत रणनीतिक एकजुटता, ग्रुप एंटिटीज के लिए टाटा संस के लॉन्ग टर्म कमिटमेंट और सपोर्ट को लेकर इसके प्रोत्साहन को बढ़ाती है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें