Get App

Sagility India में 15% हिस्सेदारी बेचेंगे प्रमोटर, फ्लोर प्राइस समेत जानिए पूरी डिटेल

Sagility India में प्रमोटर कंपनी 15% हिस्सेदारी बेचने जा रही है। यह बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए होगी। आइए जानते हैं कि प्रमोटर किस भाव पर और क्यों हिस्सेदारी बेच रहे हैं?

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 26, 2025 पर 8:59 PM
Sagility India में 15% हिस्सेदारी बेचेंगे प्रमोटर, फ्लोर प्राइस समेत जानिए पूरी डिटेल
Sagility India की शेयर मार्केट में लिस्टिंग नवंबर 2024 में हुई थी।

Sagility India OFS: टेक्नोलॉजी-बेस्ड हेल्थकेयर सर्विसेज देने वाली Sagility India Ltd. की प्रमोटर कंपनी Sagility B.V. ने अपनी हिस्सेदारी बेचने का ऐलान किया है। कंपनी कुल 15.02% इक्विटी शेयरों को बाजार में ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचेगी। इस प्रक्रिया के तहत पहले चरण में 346.1 मिलियन शेयर यानी 7.39% हिस्सेदारी की बिक्री होगी। अगर निवेशकों की मांग अधिक रही, तो प्रमोटर के पास अतिरिक्त 356.9 मिलियन शेयर (7.62%) बेचने का विकल्प भी रहेगा।

27 मई को खुलेगा OFS

OFS 27 मई को नॉन-रिटेल निवेशकों के लिए खुलेगा। वहीं, रिटेल और बाकी निवेशकों को 28 मई को मौका मिलेगा। इस बिक्री के लिए फ्लोर प्राइस ₹38 प्रति शेयर तय किया गया है। यह कदम प्रमोटर की हिस्सेदारी घटाकर कंपनी की शेयरहोल्डिंग को सेबी के न्यूनतम सार्वजनिक हिस्सेदारी नियमों के हिसाब से लाने के लिए उठाया गया है।

शेयरों का क्या हाल है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें