Sagility India OFS: टेक्नोलॉजी-बेस्ड हेल्थकेयर सर्विसेज देने वाली Sagility India Ltd. की प्रमोटर कंपनी Sagility B.V. ने अपनी हिस्सेदारी बेचने का ऐलान किया है। कंपनी कुल 15.02% इक्विटी शेयरों को बाजार में ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचेगी। इस प्रक्रिया के तहत पहले चरण में 346.1 मिलियन शेयर यानी 7.39% हिस्सेदारी की बिक्री होगी। अगर निवेशकों की मांग अधिक रही, तो प्रमोटर के पास अतिरिक्त 356.9 मिलियन शेयर (7.62%) बेचने का विकल्प भी रहेगा।