दिग्गज फंड मैनेजर समीर अरोड़ा के हेलिओस म्यूचुअल फंड ने जून महीने में कई शेयरों में अपनी होल्डिंग बढ़ाई। कुछ नए शेयरों को पोर्टफोलियो में एड किया तो वहीं कुछ में पूरी शेयरहोल्डिंग बेचकर एग्जिट कर लिया। फ्लेक्सी कैप फंड की कैश होल्डिंग्स जून 2025 में बढ़कर 1.29 प्रतिशत हो गई। मई में यह 1.08 प्रतिशत थी। फंड के AUM यानि एसेट्स अंडर मैनेजमेंट का आंकड़ा लगभग 3,471 करोड़ रुपये है। वर्तमान में, पोर्टफोलियो में सबसे बड़ी होल्डिंग्स अदाणी पोर्ट्स, ICICI Bank, HDFC Bank और जोमैटो की पेरेंट कंपनी एटरनल की हैं। इस फंड के पोर्टफोलियो में जून में क्या बदलाव हुए, आइए जानते हैं...