Get App

दिग्गज फंड मैनेजर समीर अरोड़ा ने जून में कौन से नए शेयर खरीदे, किनमें बढ़ाया निवेश; किसे बेचा?

Samir Arora Portfolio: हेलिओस म्यूचुअल फंड के फ्लेक्सी कैप फंड केएसेट्स अंडर मैनेजमेंट का आंकड़ा लगभग 3,471 करोड़ रुपये है। मिड-कैप फंड के मामले में पोर्टफोलियो में हिताची एनर्जी इंडिया के लगभग 347.72 लाख रुपये मूल्य के 1,738 शेयर शामिल हैं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 13, 2025 पर 5:11 PM
दिग्गज फंड मैनेजर समीर अरोड़ा ने जून में कौन से नए शेयर खरीदे, किनमें बढ़ाया निवेश; किसे बेचा?
फ्लेक्सी कैप फंड की कैश होल्डिंग्स जून 2025 में बढ़कर 1.29 प्रतिशत हो गई।

दिग्गज फंड मैनेजर समीर अरोड़ा के हेलिओस म्यूचुअल फंड ने जून महीने में कई शेयरों में अपनी होल्डिंग बढ़ाई। कुछ नए शेयरों को पोर्टफोलियो में एड किया तो वहीं कुछ में पूरी शेयरहोल्डिंग बेचकर एग्जिट कर लिया। फ्लेक्सी कैप फंड की कैश होल्डिंग्स जून 2025 में बढ़कर 1.29 प्रतिशत हो गई। मई में यह 1.08 प्रतिशत थी। फंड के AUM यानि एसेट्स अंडर मैनेजमेंट का आंकड़ा लगभग 3,471 करोड़ रुपये है। वर्तमान में, पोर्टफोलियो में सबसे बड़ी होल्डिंग्स अदाणी पोर्ट्स, ICICI Bank, HDFC Bank और जोमैटो की पेरेंट कंपनी एटरनल की हैं। इस फंड के पोर्टफोलियो में जून में क्या बदलाव हुए, आइए जानते हैं...

जून में पोर्टफोलियो में कौन से नए शेयर किए एड

Swiggy: फ्लेक्सी कैप फंड ने स्विगी के 46,220 शेयर खरीदे। इस शेयर की वर्तमान में कीमत बीएसई पर 385.15 रुपये है। यह एक महीने में 8 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुआ है।

Vishal Mega Mart: फंड ने विशाल मेगा मार्ट के 33.47 लाख शेयरों को पोर्टफोलियो में एड किया। शेयर की मौजूदा कीमत बीएसई पर 133.55 रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें