मनी मैनेजर समीर अरोड़ा का मानना है कि भारत और अमेरिका के शेयर बाजार में पिछले कुछ साल में आई तेजी के बाद अब तक 'बबल' जैसा कुछ नहीं दिखा है। उनका यह भी कहना था कि वह इक्विटीज के अलावा गोल्ड पर भी बुलिश हैं। अरोड़ा ने सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में कहा, ' पिछले बुल रन में हमारे पास बबल तेजी जैसा मामला नहीं रहा। यह अवधि काफी नपी-तुली रही है, क्योंकि सप्लाई का मामला ठीक रहा है। लोग इसे नेगेटिव तरीके से लेते हैं, लेकिन सप्लाई ने पूरे मार्केट को संतुलन में रखा है।'
