हीलियोस फ्लेकसी कैप फंड (Helios Flexi Cap Fund) का टॉप होल्डिंग शेयर, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) है। यह समीरा अरोड़ा का पसंदीदा शेयर है। समीर अरोड़ा के शुरू किए हीलियोस हाउस के इस फंड ने हाल ही में अपना पहला मंथली फैक्टशीट जारी किया है। इससे पता चलता है कि इस फंड के टॉप-3 होल्डिंग में HDFC बैंक, ICICI बैंक और भारतीय स्टेट बैंक शामिल हैं। जाने-माने फंड मैनेजमेर समीर अरोड़ा ने पिछले महीने भारत के म्यूचुअल फंड इडंस्ट्रीज में वापसी की, लेकिन बतौर स्पॉन्सर। अब सभी की निगाहें उनकी हॉटलिस्ट पर हैं। इन तीनों बैंकों में फंड के कुल AUM का करीब 18.8 प्रतिशत हिस्सा है।
