Get App

समीर अरोड़ा के फ्लैक्सी कैप फंड ने इन 15 शेयरों पर लगाया बड़ा दांव, HDFC बैंक और जौमैटो भी लिस्ट में शामिल

हीलियोस फ्लेकसी कैप फंड (Helios Flexi Cap Fund) का टॉप होल्डिंग शेयर, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) है। यह समीरा अरोड़ा का पसंदीदा शेयर है। समीर अरोड़ा के शुरू किए हीलियोस हाउस के इस फंड ने हाल ही में अपना पहला मंथली फैक्टशीट जारी किया है। इससे पता चलता है कि इस फंड के टॉप-3 होल्डिंग में HDFC बैंक, ICICI बैंक और भारतीय स्टेट बैंक शामिल हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 06, 2023 पर 7:39 PM
समीर अरोड़ा के फ्लैक्सी कैप फंड ने इन 15 शेयरों पर लगाया बड़ा दांव, HDFC बैंक और जौमैटो भी लिस्ट में शामिल
समीर अरोड़ा ने पिछले महीने भारत के म्यूचुअल फंड इडंस्ट्रीज में वापसी की

हीलियोस फ्लेकसी कैप फंड (Helios Flexi Cap Fund) का टॉप होल्डिंग शेयर, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) है। यह समीरा अरोड़ा का पसंदीदा शेयर है। समीर अरोड़ा के शुरू किए हीलियोस हाउस के इस फंड ने हाल ही में अपना पहला मंथली फैक्टशीट जारी किया है। इससे पता चलता है कि इस फंड के टॉप-3 होल्डिंग में HDFC बैंक, ICICI बैंक और भारतीय स्टेट बैंक शामिल हैं। जाने-माने फंड मैनेजमेर समीर अरोड़ा ने पिछले महीने भारत के म्यूचुअल फंड इडंस्ट्रीज में वापसी की, लेकिन बतौर स्पॉन्सर। अब सभी की निगाहें उनकी हॉटलिस्ट पर हैं। इन तीनों बैंकों में फंड के कुल AUM का करीब 18.8 प्रतिशत हिस्सा है।

पिछले एक साल में शेयर के कमजोर प्रदर्शन के बावजूद अकेले HDFC बैंक का AUM में 8.9 प्रतिशत वेटे़ है। अरोड़ा इस खराब प्रदर्शन को स्वीकार करते हैं। इससे पहले मनीकंट्रोल के साथ बातचीत में, उन्होंने इस स्टॉक का एक बॉलीवुड का लोकप्रिय गाना- 'क्या हुआ तेरा वादा' समर्पित किया था। हालांकि, उनका मानना है कि अगले एक साल में इस शेयर का परफॉर्मेंस पलट सकता है और यह बेंचमार्क को मात दे सकता है।

बाकी होल्डिंग्स

हीलियोस फ्लेकसी कैप फंड ने जोमैटो (Zomato) और एचपीसीएल (HPCL) को 3-3 प्रतिशत आवंटित किया है। अरोड़ा आमतौर पर सरकारी कंपनियों से दूर रहते हैं। हालांकि इस बार उन्होंने अपनी यह रणनीति बदली है और इस साल की शुरुआत में अपने PMS में HPCL को खरीद लिया। उन्होंने कहा, "मैंने इसे अपने एनालिस्ट की एक टिप्पणी के आधार पर खरीदा था, जिन्होंने कहा था कि यह अविश्वसनीय रूप से सस्ता है। यह कंपनी जोमैटो की मार्केट वैल्यू से भी कम पर कारोबार कर रही थी।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें