साउथ कोरिया की सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने फिलहाल अपने भारत के बिजनेस की लिस्टिंग से इनकार कर दिया है। इसके बजाय कंपनी अपने प्रोडक्ट्स में आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस को अपनाने में तेजी लाने और भारत में बिक्री बढ़ाने के लिए कंज्यूमर फाइनेंस शाखा का विस्तार करने पर फोकस करेगी। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, एक इंटरव्यू में सैमसंग साउथवेस्ट एशिया के प्रेसिडेंट और CEO जेबी पार्क ने कहा कि कंपनी भारत में अपने मैन्युफैक्चरिंग फुटप्रिंट को और गहरा करने की सोच रही है। कंपनी ने भारत में मोबाइल फोन डिस्प्ले बनाने के लिए कंपोनेंट्स के लिए प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना के तहत आवेदन किया है।
सैमसंग की उत्तर प्रदेश के नोएडा में दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी है। IPO की किसी भी संभावना के बारे में पूछे जाने पर, पार्क ने कहा, "नहीं, हमारे पास अभी ऐसी कोई योजना नहीं है।" दक्षिण कोरिया की ही हुंडई मोटर इंडिया और LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने पूंजी जुटाने और भारत में अपनी मौजूदगी को मजबूत करने के लिए शेयर मार्केट में लिस्टिंग का सहारा लिया है। वहीं सैमसंग मार्केट से फंड जुटाकर विस्तार करने के बजाय आंतरिक विकास को प्राथमिकता देती है।
पार्क ने कहा कि सैमसंग को विकास के अवसरों में निवेश के लिए अपनी पूंजी की जरूरत को लेकर पर्याप्त रूप से फंड मिलेगा। IPO के अलावा पूंजी हासिल करने के अलग-अलग तरीके हैं, जैसे कि संस्थागत उधार या कॉरपोरेट बॉन्ड्स आदि। इसलिए IPO सैमसंग की योजना नहीं है। पब्लिकली लिस्ट होने के बजाय ऑपरेशंस बढ़ाने को वरीयता देकर सैमसंग भारत में लंबी अवधि की विकास क्षमता में विश्वास का संकेत दे रही है। साथ ही अपनी रणनीतिक और वित्तीय दिशा पर कड़ा नियंत्रण बनाए हुए है।
होम अप्लायंसेज भी मिलेंगे इंटरेस्ट फ्री EMI पर
पार्क ने कहा कि सैमसंग अपनी इंटरेस्ट-फ्री फाइनेंस योजना को होम अप्लायंसेज तक बढ़ाने की सोच रही है। यह वर्तमान में इंटरेस्ट-फ्री मासिक EMI पर स्मार्टफोन बेचती है। अब इस सुविधा को टेलीविजन और वॉशिंग मशीन तक एक्सटेंड किया जा रहा है। यह स्कीम सैमसंग इंडिया के लिए उत्तर और पूर्वोत्तर के ग्रामीण बाजारों में आगे बढ़ने के लिए एक बहुत बड़ा ग्रोथ इंजन है।
भविष्य के सैमसंग प्रोडक्ट्स के लिए AI एक अहम हिस्सा
पार्क ने कहा कि AI भविष्य के सैमसंग प्रोडक्ट्स के लिए एक अहम हिस्सा होगा। इनमें से कुछ को अगले महीने लास वेगास में CES 2026 में दिखाया जाएगा। यह ईवेंट दुनिया की सबसे बड़ी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और IT एग्जीबिशन है। पार्क का कहना है कि कंपनी के AI अप्लायंसेज एक नए टर्निंग पॉइंट पर पहुंच रहे हैं, जो ज्यादा स्मार्ट, ज्यादा पर्सनलाइज्ड अनुभव दे रहे हैं। ये रोजमर्रा की जिंदगी को बेहतर बनाते हैं। आगे कहा कि सैमसंग 4 जनवरी, 2026 को लास वेगास में अपने "द फर्स्ट लुक" ईवेंट में TV टेक्नोलॉजी में इनोवेशन को भी हाइलाइट करेगी।
अपनी ग्लोबल AI महत्वाकांक्षाओं को हाइलाइट करते हुए पार्क ने बताया कि सैमसंग भारत में 3 R&D सेंटर्स और एक डिजाइन सेंटर में 10000 से ज्यादा इंजीनियरों को रोजगार देती है। ये इंजीनियर लोकल और ग्लोबल दोनों तरह के प्रोडक्ट इनोवेशन में योगदान दे रहे हैं।