Get App

संवर्धन मदरसन के क्लाइंट वॉल्वो कार्स और पोर्शे AG ने गाइडेंस घटाया, क्या बढ़ेंगी कंपनी की मुश्किलें!

Samvardhana Motherson shares: वॉल्वो कार्स ने इस बार आगे के लिए कोई गाइडेंस नहीं दिया है। वॉल्वो ने 1.87 अरब डॉलर के कॉस्ट कट की शुरुआत की है। कंपनी ने अगले 2 साल के लिए गाइडेंस वापस लिया है। कॉस्ट कट के चलते वॉल्वो कार्स में छंटनी की आशंका है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 29, 2025 पर 5:23 PM
संवर्धन मदरसन के क्लाइंट वॉल्वो कार्स और पोर्शे AG ने गाइडेंस घटाया, क्या बढ़ेंगी कंपनी की मुश्किलें!
संवर्धन मदरसन की आज की चाल पर नजर डालें तो आज यह शेयर 1.09 रुपए यानी 0.81 फीसदी की बढ़त के साथ 136.08 रुपए के स्तर पर बंद हुआ है

संवर्धन मदरसन (Samvardhan Motherson) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल कंपनी के दो क्लाइंट ने गाइडेंस या टाल दिए हैं या फिर घटा दिए हैं। जाहिर है कि इसका असर कंपनी पर पड़ सकता है। वॉल्वो कार्स ने अपना गाइडेंस टाला दिया है। वहीं, पोर्शे AG ने अपना गाइडेंस घटाया है। बता दें कि वॉल्वो और पोर्शे को संवर्धन मदरसन कलपुर्जे सप्लाई करती है।

वॉल्वो कार्स ने गाइडेंस टाला

वॉल्वो कार्स ने इस बार आगे के लिए कोई गाइडेंस नहीं दिया है। वॉल्वो ने 1.87 अरब डॉलर के कॉस्ट कट की शुरुआत की है। कंपनी ने अगले 2 साल के लिए गाइडेंस वापस लिया है। कॉस्ट कट के चलते वॉल्वो कार्स में छंटनी की आशंका है। कॉस्ट कट के चलते नए निवेश में भारी कमी संभव है। कंपनी ने CEO जिम रोवन (Jim Rowan) को निकाल दिया है और पुराने CEO हकान सैमुएलसन (Hakan Samuelsson) को फिर से नियुक्त किया है। वॉल्वो कार्स के जनवरी-मार्च नतीजों पर नजर डालें तो इस अवधि में कंपनी की आपरेटिंग प्रॉफिट 470 करोड़ रुपए से घटकर 190 रोड़ स्वीडिश क्रॉउन ही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें