संवर्धन मदरसन (Samvardhan Motherson) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल कंपनी के दो क्लाइंट ने गाइडेंस या टाल दिए हैं या फिर घटा दिए हैं। जाहिर है कि इसका असर कंपनी पर पड़ सकता है। वॉल्वो कार्स ने अपना गाइडेंस टाला दिया है। वहीं, पोर्शे AG ने अपना गाइडेंस घटाया है। बता दें कि वॉल्वो और पोर्शे को संवर्धन मदरसन कलपुर्जे सप्लाई करती है।
