Samvardhana Motherson International Stock Price: गाड़ियों के लिए कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी संवर्धना मदरसन इंटरनेशनल के शेयरों में 26 सितंबर को करीब 4 प्रतिशत तक तेजी दिखी और 52 सप्ताह का नया हाई क्रिएट हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.44 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है। शेयर के लिए बीएसई पर अपर प्राइस बैंड 225.90 रुपये है। शेयर बीएसई पर सुबह लाल निशान में 204.40 रुपये पर खुला। इसके बाद इसमें पिछले बंद भाव से 4 प्रतिशत तेजी आई और 52 सप्ताह का नया हाई 213.55 रुपये क्रिएट हुआ।