Get App

Stocks to Trade: गिरते बाजार में कम समय में कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में करें ट्रेडिंग, जानें स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस

Top 4 Intraday Stocks: Samvardhana Motherson के स्टॉक में आशीष बहेती ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जुलाई की एक्सपायरी वाली 102.50 के स्ट्राइक वाली कॉल 1.55 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 2.5 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 0.80 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 24, 2025 पर 12:49 PM
Stocks to Trade: गिरते बाजार में कम समय में कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में करें ट्रेडिंग, जानें स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस
Aditya Birla Sun Life AMC पर Marketsmithindia के मयुरेश जोशी ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 872 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

Top 4 Intraday Stocks: - निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में हल्की कमजोरी देखने को मिल रही है। निफ्टी 50 प्वाइंट के दबाव के साथ 25150 के करीब कारोबार करता नजर आया। बैंक निफ्टी करीब 200 प्वाइंट नीचे फिसल गया। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी नरमी के साथ कारोबार दिखाई दिया। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए आशीष बहेती ने संवर्धन मदरसन पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश सातपुते ने मैक्स हेल्थकेयर पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा प्रकाश गाबा ने चार्ट के चमत्कार के लिए मझगांव डॉक पर दांव लगाया। जबकि मयूरेश जोशी ने आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Samvardhana Motherson

ashishbahety.com के आशीष बहेती ने Samvardhana Motherson के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जुलाई की एक्सपायरी वाली 102.50 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 1.55 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 2.5 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 0.80 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Max Healthcare Future

www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने Max Healthcare पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Max Healthcare में 1277 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1300 से 1310 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1265 रुपये पर लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें