Top 4 Intraday Stocks: - निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में हल्की कमजोरी देखने को मिल रही है। निफ्टी 50 प्वाइंट के दबाव के साथ 25150 के करीब कारोबार करता नजर आया। बैंक निफ्टी करीब 200 प्वाइंट नीचे फिसल गया। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी नरमी के साथ कारोबार दिखाई दिया। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए आशीष बहेती ने संवर्धन मदरसन पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश सातपुते ने मैक्स हेल्थकेयर पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा प्रकाश गाबा ने चार्ट के चमत्कार के लिए मझगांव डॉक पर दांव लगाया। जबकि मयूरेश जोशी ने आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-