Samvardhana Motherson share price: ऑटो कंपोनेंट की दिग्गज कंपनी संवर्धन मदरसन (Samvardhana Motherson) के शेयर का भाव आज यानी मंगलवार 18 अक्टूबर के शुरुआती कारोबार में छह प्रतिशत गिरकर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गया। हमारे सहयोगी चैनल CNBC-TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक इस कंपनी के 14.6 करोड़ शेयरों में खरीद-फरोख्त देखने को मिली। इस तरह कुल मिलाकर 952 करोड़ रुपये में कंपनी की 4.6 प्रतिशत हिस्सेदारी की बड़ी डील के कारण आज ये शेयर शुरुआती कारोबार में फिसलकर 52 हफ्ते के लो को हिट कर गया।