Sanofi India Dividend: फार्मा सेक्टर की कंपनी सनोफी इंडिया के शेयरहोल्डर्स को 117 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड मिलने वाला है। कंपनी जनवरी-दिसंबर वित्त वर्ष फॉलो करती है। इस हिसाब से डिविडेंड दिसंबर 2024 को खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए मिलने वाला है। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 25 अप्रैल 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।