Sanstar Share Listing: प्लांट्स बेस्ड स्पेशिएलिटी प्रोडक्ट बनाने वाली Sanstar की 26 जुलाई को शेयर बाजार में हल्की बढ़त के साथ शुरुआत हुई। शेयर BSE पर IPO के अपर प्राइस बैंड 95 रुपये से 12 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 106.40 रुपये और NSE पर 14.7 प्रीमियम के साथ 109 रुपये पर लिस्ट हुआ। कारोबार बंद होने पर शेयर BSE पर लिस्टिंग प्राइस से 8 प्रतिशत की बढ़त के साथ 115.09 रुपये और NSE पर करीब 6 प्रतिशत की बढ़त के साथ 115.19 रुपये पर सेटल हुआ। IPO के अपर प्राइस बैंड से शेयर 21 प्रतिशत मजबूत होकर बंद हुआ है।
