Get App

Sanstar की शेयर बाजार में धीमी शुरुआत, शेयर महज 15% के प्रीमियम पर लिस्ट

Sanstar Limited की शुरुआत 1982 में हुई थी। यह प्लांट बेस्ड स्पेशिएलिटी प्रोडक्ट के साथ-साथ फूड, पेट फूड के लिए इंग्रीडिएंट सॉल्यूशंस भी बनाती है। IPO से पहले Sanstar ने एंकर इनवेस्टर्स से 153.05 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी के प्रमोटर गौतमचंद सोहनलाल चौधरी, संभव गौतम चौधरी और श्रेयांस गौतम चौधरी हैं। कंपनी का वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू 10.58 प्रतिशत गिरकर 1,081.68 करोड़ रुपये पर आ गया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 26, 2024 पर 3:51 PM
Sanstar की शेयर बाजार में धीमी शुरुआत, शेयर महज 15% के प्रीमियम पर लिस्ट
Sanstar IPO कुल 82.99 गुना सब्सक्राइब हुआ।

Sanstar Share Listing: प्लांट्स बेस्ड स्पेशिएलिटी प्रोडक्ट बनाने वाली Sanstar की 26 जुलाई को शेयर बाजार में हल्की बढ़त के साथ शुरुआत हुई। शेयर BSE पर IPO के अपर प्राइस बैंड 95 रुपये से 12 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 106.40 रुपये और NSE पर 14.7 प्रीमियम के साथ 109 रुपये पर लिस्ट हुआ। कारोबार बंद होने पर शेयर BSE पर लिस्टिंग प्राइस से 8 प्रतिशत की बढ़त के साथ 115.09 रुपये और NSE पर करीब 6 प्रतिशत की बढ़त के साथ 115.19 रुपये पर सेटल हुआ। IPO के अपर प्राइस बैंड से शेयर 21 प्रतिशत मजबूत होकर बंद हुआ है।

कंपनी का 510.15 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 19 जुलाई को खुला और 23 जुलाई को क्लोज हो गया। यह कुल 82.99 गुना सब्सक्राइब हुआ। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस के लिए रिजर्व हिस्सा 145.68 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के​ लिए रिजर्व हिस्सा 136.49 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 24.23 गुना सब्सक्राइब हुआ। IPO से पहले Sanstar ने एंकर इनवेस्टर्स से 153.05 करोड़ रुपये जुटाए। IPO के लिए प्राइस बैंड 90-95 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 150 शेयर था।

कितनी पुरानी है Sanstar

Sanstar Limited की शुरुआत 1982 में हुई थी। यह प्लांट बेस्ड स्पेशिएलिटी प्रोडक्ट के साथ-साथ फूड, पेट फूड के लिए इंग्रीडिएंट सॉल्यूशंस भी बनाती है। कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में लिक्विड ग्लूकोज, ड्राइड ग्लूकोज सॉलिड्स, माल्टोडेक्सट्रिन पाउडर, डेक्सट्रोज मोनोहाइड्रेट, देशी मक्का स्टार्च, मॉडिफाइड मक्का स्टार्च, और बाई-प्रोडक्ट जैसे कि जर्म, ग्लूटन, फाइबर और फोर्टिफाइड प्रोटीन शामिल हैं। कंपनी के प्रमोटर गौतमचंद सोहनलाल चौधरी, संभव गौतम चौधरी और श्रेयांस गौतम चौधरी हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें