Get App

कुछ ही हफ्तों में खत्म हो जाएगा 2024, क्या इस साल स्टॉक मार्केट में आएगी सांता क्लाज रैली?

साल के अंत में स्टॉक मार्केट में सांता क्लॉज रैली देखने को मिलती है। दरअसल, क्रिसमस से पहले ही विदेशी फंड मैनेजर्स अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए अपने घर लौट जाते हैं। इससे मार्केट में एक्शंस कम हो जाते हैं। ऐसे में थोड़ी खरीदारी या बिकवाली का बाजार पर ज्यादा असर पड़ता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 19, 2024 पर 2:27 PM
कुछ ही हफ्तों में खत्म हो जाएगा 2024, क्या इस साल स्टॉक मार्केट में आएगी सांता क्लाज रैली?
साल के अंत में स्टॉक्स की कीमतें बढ़ाने की कोशिश की जाती हैं। इससे मार्केट में तेजी आती है, जिसे सांता क्लॉज रैली कहा जाता है।

फाइनेंशियल मार्केट्स पर ट्रेडर्स के एक्शंस का असर पड़ता है। ट्रेडर्स के एक्शंस उनकी आदत से प्रेरित होते हैं। आदत की वजह से ट्रेडर्स बार-बार एक तरह के एक्शंस लेते हैं, जिस वजह से प्राइस साइकिल देखने को मिलती है। इनमें से एक है कैलेंडर ईयर-एंड साइकिल जो काफी अहम है। मार्केट एक्सपर्ट्स इसे मार्केट का सांता क्लॉज फेज कहते हैं। विदेशी संस्थागत निवेशकों के लिए फाइनेंशियल ईयर 31 दिसंबर को खत्म हो जाता है। विदेशी फंड मैनेजर्स अपने परिवार के साथ समय बीताने के लिए क्रिसमस से पहले अपने घर लौट जाते हैं।

क्या है सांता क्लॉज रैली?

विदेशी फंड (Foreign Funds) मैनेजर्स का परफॉर्मेंस से जुड़ा इंसेंटिव भी साल के अंत में ओपन प्राइसेज पर ईयर-एंड क्लोजिंग प्राइसेज से तय होता है। यही वजह है कि साल के अंत में स्टॉक्स की कीमतें बढ़ाने की कोशिश की जाती हैं। इससे मार्केट में तेजी आती है, जिसे सांता क्लॉज रैली कहा जाता है। चूंकि ट्रेडर्स का पार्टिसिपेशन काफी घट जाता है जिससे थोड़ी खरीदारी या थोड़ी बिकवाली का काफी ज्यादा असर शेयरों की कीमतों पर देखने को मिलता है।

2024 कई मायनों में खास रहा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें