फाइनेंशियल मार्केट्स पर ट्रेडर्स के एक्शंस का असर पड़ता है। ट्रेडर्स के एक्शंस उनकी आदत से प्रेरित होते हैं। आदत की वजह से ट्रेडर्स बार-बार एक तरह के एक्शंस लेते हैं, जिस वजह से प्राइस साइकिल देखने को मिलती है। इनमें से एक है कैलेंडर ईयर-एंड साइकिल जो काफी अहम है। मार्केट एक्सपर्ट्स इसे मार्केट का सांता क्लॉज फेज कहते हैं। विदेशी संस्थागत निवेशकों के लिए फाइनेंशियल ईयर 31 दिसंबर को खत्म हो जाता है। विदेशी फंड मैनेजर्स अपने परिवार के साथ समय बीताने के लिए क्रिसमस से पहले अपने घर लौट जाते हैं।
