Biocon Share Price: दिग्गज फार्मा कंपनी बॉयोकान के शेयरों में आज लगातार चौथे दिन खरीदारी का रुझान दिखा। 11 नवंबर को इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद लगातार दो दिनों में इसके शेयरों की स्पीड और बढ़ गई। आज के इंट्रा-डे हाई के हिसाब से बॉयोकान का शेयर महज दो दिनों में करीब 10% उछल गया जिसमें से 4% से अधिक तेजी तो सिर्फ आज आई है। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन दिन के आखिरी तक यह मजबूत बना रहा। दिन के आखिरी में आज यह 2.63% की बढ़त के साथ ₹417.05 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में तो यह 4.11% के उछाल के साथ ₹423.05 तक पहुंचा था।
