Get App

Biocon Share Price: दो दिनों में 10% चढ़ा शेयर, थमेगा या और बढ़ेगा Q2 रिजल्ट के बाद उठा यह तूफान?

Biocon Share Price: सितंबर 2025 तिमाही के धमाकेदार कारोबारी नतीजे पर बॉयोकान के शेयर लगातार दो दिनों में करीब 10% उछल पड़े। इस रिजल्ट के आने बाद बॉयोकान को लेकर कुछ ब्रोकरेजेज फर्म का बुलिशनेस बढ़ा और टारगेट प्राइस बढ़ा दिया। जानिए रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज फर्मों का रुझान क्या है और टारगेट प्राइस क्या है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 13, 2025 पर 5:12 PM
Biocon Share Price: दो दिनों में 10% चढ़ा शेयर, थमेगा या और बढ़ेगा Q2 रिजल्ट के बाद उठा यह तूफान?
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर Biocon को ₹84.5 करोड़ का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट हासिल हुआ जबकि पिछले साल की समान तिमाही में इसे ₹16 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ था।

Biocon Share Price: दिग्गज फार्मा कंपनी बॉयोकान के शेयरों में आज लगातार चौथे दिन खरीदारी का रुझान दिखा। 11 नवंबर को इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद लगातार दो दिनों में इसके शेयरों की स्पीड और बढ़ गई। आज के इंट्रा-डे हाई के हिसाब से बॉयोकान का शेयर महज दो दिनों में करीब 10% उछल गया जिसमें से 4% से अधिक तेजी तो सिर्फ आज आई है। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन दिन के आखिरी तक यह मजबूत बना रहा। दिन के आखिरी में आज यह 2.63% की बढ़त के साथ ₹417.05 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में तो यह 4.11% के उछाल के साथ ₹423.05 तक पहुंचा था।

Biocon Q2 Results: खास बातें

सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर बॉयोकान को ₹84.5 करोड़ का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट हासिल हुआ जबकि पिछले साल की समान तिमाही में इसे ₹16 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ था। वहीं इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू करीब 20% बढ़कर ₹4,295.5 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि कंपनी का खर्च भी इस दौरान 18% से अधिक बढ़कर ₹4,205.3 करोड़ पर पहुंच गया।

क्या है ब्रोकरेज फर्मों का रुझान?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें