India vs South Africa: साउथ अफ्रीका की टीम इस समय भारत दौरे पर है। भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैच, 3 वनडे मैच और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। वहीं 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा। ईडन गार्डन्स छह साल बाद फिर से टेस्ट मैच की मेजबानी करने जा रहा है। इस बार मौसम भी पूरी तरह साथ देता दिख रहा है। आइए जानते हैं कैसा होगा भारत और साउथ अफ्रीका के पहले मुकाबले की पिच, क्या बारिश डालेगी मैच में खलल?
