Get App

IND vs SA 1st Test: क्या बारिश डालेगी भारत-साउथ अफ्रीका के पहले मैच में खलल? जानें कैसी है ईडन गार्डन्स की पिच

IND vs SA 1st Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैच, 3 वनडे मैच और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेला जाएगा। 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शुरू होगा। आइए मैच से पहले जानते हैं कैसी होगा कोलकाता का मौसम और पिच

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 13, 2025 पर 5:06 PM
IND vs SA 1st Test: क्या बारिश डालेगी भारत-साउथ अफ्रीका के पहले मैच में खलल? जानें कैसी है ईडन गार्डन्स की पिच
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका मैच के दौरान बारिश होने की संभावना कम है

India vs South Africa: साउथ अफ्रीका की टीम इस समय भारत दौरे पर है। भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैच, 3 वनडे मैच और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। वहीं 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा। ईडन गार्डन्स छह साल बाद फिर से टेस्ट मैच की मेजबानी करने जा रहा है। इस बार मौसम भी पूरी तरह साथ देता दिख रहा है। आइए जानते हैं कैसा होगा भारत और साउथ अफ्रीका के पहले मुकाबले की पिच, क्या बारिश डालेगी मैच में खलल?

कैसा होगा पहले मुकाबले में मौसम

भारत और साउथ अफ्रीका मैच के दौरान बारिश होने की संभावना कम है। मौसम विभाग के मुताबिक, मैच के पांचों दिनों में बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। सुबह का तापमान करीब 18 डिग्री रहेगा और दिन में 28 से 30 डिग्री तक पहुंच सकता है, जिससे मौसम काफी आरामदायक रहेगा। नवंबर में कोलकाता की आर्द्रता लगभग 60 से 70 प्रतिशत रहती है, लेकिन दोपहर की हल्की हवाएं चलेगी। शुरुआती दिनों में सुबह थोड़ी धुंध हो सकती है, लेकिन बाद में आसमान साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी। ऐसे में क्रिकेट फैन्स निश्चिंत रह सकते हैं कि बारिश या खराब रोशनी मैच में रुकावट नहीं डालेगी।

आखिरी बार कब हुआ था टेस्ट मैच

सब समाचार

+ और भी पढ़ें