Sarda Energy Shares: बाजार खुलते ही शेयर बना रॉकेट, 20% उछला भाव, इन वजहों से आई शानदार तेजी

Sarda Energy & Minerals Shares: सरडा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड के शेयरों में आज 4 अगस्त को भारी तेजी देखी गई। बाजार खुलते ही कंपनी के शेयरों का भाव 20% तक उछलकर 527.15 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यह तेजी इसके जून तिमाही के नतीजों के बाद आई। इन नतीजों से यह साफ हुआ कि कंपनी अब एक एनर्जी-आधारित बिजनेस में बदल हो रही है

अपडेटेड Aug 04, 2025 पर 12:15 PM
Story continues below Advertisement
Sarda Energy Shares: सरडा एनर्जी ने जून तिमाही में 434.36 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया

Sarda Energy & Minerals Shares: सरडा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड के शेयरों में आज 4 अगस्त को भारी तेजी देखी गई। बाजार खुलते ही कंपनी के शेयरों का भाव 20% तक उछलकर 527.15 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यह तेजी इसके जून तिमाही के नतीजों के बाद आई। इन नतीजों से यह साफ हुआ कि कंपनी अब एक एनर्जी-आधारित बिजनेस में बदल हो रही है।

सरडा एनर्जी ने बताया कि जून तिमाही में उसके एनर्जी बिजनेस का कंसॉलिडेटेड ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA (अर्निंग बिफोर एंड इंटरेस्ट, टैक्स, डेप्रिसिएशन एंड एमॉर्टाइजेशन) में 67% का योगदान दे रहा है। इसके पीछे मुख्य कारण छत्तीसगढ़ स्थित SKS पावर जेनरेशन का अधिग्रहण है, जिसे कंपनी ने इन्सॉल्वेंसी और बैंकरप्सी कोड (IBC) की प्रक्रिया के तहत खरीदा है। यह मर्जर 1 सितंबर 2024 से प्रभाव में आया।

तिमाही नतीजों की बात करें तो कंपनी की टॉपलाइन यानी कुल इनकम में सालाना आधार पर 76% की बढ़त दर्ज की गई और यह 1,633.1 करोड़ रुपये रहा। वहीं EBITDA में 137% की उछाल आई और यह 617.19 करोड़ रुपये पहुंच गया।


सरडा एनर्जी ने जून तिमाही में 434.36 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो कि पिछले साल की इसी तिमाही से 198.76 करोड़ रुपये था। यानी मुनाफे में सालाना आधार पर 118.5% की जोरदार बढ़त देखने को मिली। ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 926 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,633 करोड़ रुपये हो गया।

हालांकि, कंपनी ने यह भी साफ किया है कि मौजूदा और पिछली तिमाही के आंकड़ों में SKS पावर के नंबर्स शामिल हैं। ऐसे में इनकी तुलना बेस तिमाही से सीधे तौर पर नहीं की जा सकती।

सोमवार सुबह 11:45 बजे, सरडा एनर्जी के शेयर बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स पर 18.96 फीसदी की उछाल के साथ 522.60 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। कंपनी का शेयर इस समय बीएसई स्मॉलकैप में टॉप गेनर बना हुआ है और इस तेजी के चलते यह स्टॉक अब साल की शुरुआत से पॉजिटिव रिटर्न में आ गया है।

यह भी पढ़ें- Federal Bank Shares: बाजार खुलते ही 5% से अधिक गिरा शेयर, ब्रोकरेज ने घटाई रेटिंग, जानें कारण

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Aug 04, 2025 12:08 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।