120 रुपये का शेयर ₹228 पर हुआ लिस्ट, मिला 90% मुनाफा, IPO निवेशक हुए मालामाल

Sawaliya Food IPO Listings: सवालिया फूड प्रोडक्ट्स के शेयरों ने गुरुवार 14 अगस्त को शेयर बाजार में धमाकेदार तरीके से एंट्री की। कंपनी के शेयर NSE Emerge प्लेटफॉर्म पर 228 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके IPO प्राइस से 90 प्रतिशत अधिक है। कंपनी का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 120 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आया था

अपडेटेड Aug 14, 2025 पर 10:42 AM
Story continues below Advertisement
Sawaliya Food IPO Listings: सवालिया फूड प्रोडक्ट्स का IPO 7 अगस्त से 11 अगस्त तक बोली के लिए खुला था

Sawaliya Food IPO Listings: सवालिया फूड प्रोडक्ट्स के शेयरों ने गुरुवार 14 अगस्त को शेयर बाजार में धमाकेदार तरीके से एंट्री की। कंपनी के शेयर NSE Emerge प्लेटफॉर्म पर 228 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके IPO प्राइस से 90 प्रतिशत अधिक है। कंपनी का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 120 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आया था। इस तरह आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग पर करीब 90 प्रतिशत का मुनाफा मिला है।

यह लिस्टिंग प्रीमियम ग्रे मार्केट के अनुमानों से भी काफी अधिक रहा। Investorgain के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी के शेयर लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में 150 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कारोबार कर रहे थे, जो इसके IPO प्राइस से करीब 25% का प्रीमियम था। ।

IPO में जबरदस्त रिस्पॉन्स

सवालिया फूड प्रोडक्ट्स का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 7 अगस्त से 11 अगस्त तक बोली के लिए खुला था। आईपीओ का साइज 34.83 करोड़ रुपये था। इस आईपीओ को निवेशकों का जोरदार रिस्पॉन्स मिला और आखिरी दिन तक यह 13 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ। आईपीओ में 26.03 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर्स राघव सोनी व उनकी पत्नी प्रिया सोनी की ओर से 3 लाख शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल शामिल था।


मध्य प्रदेश स्थित इस डिहाइड्रेटेड फ्रूट्स और वेजिटेबल्स निर्माता कंपनी के ₹34.83 करोड़ के IPO को निवेशकों का जोरदार

IPO से जुटाए फंड का इस्तेमाल

सवालिया फूड प्रोडक्ट्स ने बताया कि फ्रेश इश्यू से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल नई मशीनरी खरीदने, मौजूदा मशीनरी अपग्रेड करने, और 149.04KWp क्षमता का ऑन-ग्रिड रूफटॉप सोलर PV सिस्टम लगाने में किया जाएगा। इसके अलावा, इस फंड का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों, कर्ज चुकाने और दूसरे कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी किया जाएगा।

कंपनी के बारे में

सवालिया फूड प्रोडक्ट्स ने साल 2014 में कारोबार शुरू किया था। इसका मुख्यालय मध्य प्रदेश में है और वहां कंपनी के पास 1,500 MT प्रोडक्शन क्षमता वाला मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की कुल आय का 66% हिस्सा पैकेज्ड फूड इंडस्ट्री को डिहाइड्रेटेड वेजिटेबल सप्लाई से आया। इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कप नूडल्स, रेडी-टू-ईट नूडल्स, पास्ता और सूप जैसे FMCG प्रोडक्ट्स के लिए कच्चे माल के रूप में होता है। कंपनी अपने उत्पादों का अमेरिका के कई इंटरमीडियरीज को भी एक्सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें- JSW Cement IPO Listing: घाटे वाली कंपनी की प्रीमियम एंट्री, ₹147 का शेयर ₹153.50 पर लिस्ट

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।