Get App

Bonus Share: हर 2 शेयरों पर 1 नया शेयर मिलने वाला है फ्री, 10 मार्च है रिकॉर्ड डेट

SBC Exports Bonus Share Record Date: बोनस शेयरों के अलॉटमेंट की तारीख 11 मार्च है। शेयर 7 मार्च को BSE पर 20.71 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 600 करोड़ रुपये से ज्यादा है। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 50 करोड़ रुपये रहा

Ritika Singhअपडेटेड Mar 08, 2025 पर 6:06 PM
Bonus Share: हर 2 शेयरों पर 1 नया शेयर मिलने वाला है फ्री, 10 मार्च है रिकॉर्ड डेट
SBC Exports 15,87,30,000 बोनस शेयर जारी करेगी।

Bonus Share: गारमेंट्स और अपैरल्स सेक्टर की कंपनी SBC Exports बोनस शेयर देने जा रही है। शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 2 शेयरों पर 1 नया शेयर बोनस के तौर पर मिलेगा। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 10 मार्च 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे। बोनस शेयरों के अलॉटमेंट की तारीख 11 मार्च है।

कंपनी 15,87,30,000 बोनस शेयर जारी करेगी। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। SBC Exports का शेयर 7 मार्च को BSE पर 20.71 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 600 करोड़ रुपये से ज्यादा है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 64.15 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

2025 में अब तक SBC Exports 24 प्रतिशत टूटा

BSE के डेटा के मुताबिक, SBC Exports का शेयर 6 महीनों में 41 प्रतिशत नीचे आया है। साल 2025 में अब तक लगभग 24 प्रतिशत लुढ़क चुका है। वहीं केवल एक सप्ताह में 4 प्रतिशत मजबूत हुआ है। 5 साल का रिटर्न 2100 प्रतिशत से ज्यादा है। शेयर ने BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 37.80 रुपये 16 सितंबर 2024 को देखा था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 16.54 रुपये 17 फरवरी 2025 को देखा गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें