कोविड के बाद से सरकारी कंपनियों के कामकाज में बड़े पॉजिटिव बदलाए आए हैं। इसका असर पीएसयू के शेयरों पर भी दिखा है। बीते 3-4 सालों में कई सरकारी कंपनियों के शेयरों ने निवेशकों को मालामाल किया है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि पीएसयू स्टॉक्स इंडियन कैपिटल मार्केट्स की दिलचस्प सक्सेस स्टोरी बन गए हैं। इन्होंने अपने कामकाज के तरीके को बदला है। अपने मुनाफा को बढ़ाया है।
आगे भी प्रदर्शन शानदार रहने की उम्मीद
FY20 से 25 के दौरान PSU के टैक्स बाद प्रॉफिट की CAGR 36 फीसदी रही है। हालांकि, FY25 में पीएसयू की अर्निंग्स ग्रोथ थोड़ी सुस्त पड़ी है। इसकी बड़ी वजह FY24 में हाई बेस हो सकता है। FY24 में अर्निंग्स ग्रोथ साल दर साल आधार पर 43 फीसदी थी। ऑयल एंड गैस (O&G) सेक्टर की अर्निंग्स में गिरावट देखने को मिली। ब्रोकरेज फर्म ने कहा है, "FY25 में अर्निंग्स में कुछ साइक्लिकल सुस्ती दिखी है। लेकिन, कई पीएसयू के प्रॉफिट में अब भी जर्दस्त ग्रोथ दिखी है।"
लंबी अवधि के निवेशकों के पोर्टफोलियो में होने चाहिए शेयर्स
ब्रोकरेज फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, "पॉलिसी/डिमांड और स्ट्रक्चरल ग्रोथ से जुड़े पीएसयू स्टॉक्स लंबी अवधि के निवेशकों के पोर्टफोलियो में होने चाहिए।" मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि FY25-27 के दौरान पीएसयू की टैक्स बाद प्रॉफिट की CAGR 10 फीसदी रह सकती है। इसमें BFSI और ऑयल एंड गैस (O&G) सेक्टर के पीएसयू का बड़ा हाथ होगा। लॉजिस्टिक्स, कैपिटल गुड्स और मेटल पीएसयू का प्रदर्शन भी अच्छा रह सकता है।
पीएसयू इंडेक्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़ा
ब्रोकरेज फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जुलाई 2024 में BSE PSU Index का मार्केट कैपिटलाइजेशन 74 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया था। इसमें कई कंपनियों की रीरेटिंग का हाथ है। हालांकि, तब से मार्केट कैपिटलाइजेशन में गिरावट आई है। यह फरवरी 2025 में गिरकर 51 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। इसमें पिछले साल सितंबर के अंत से मार्केट में आए करेक्शन का बड़ा हाथ है। हालांकि, बीएसई पीएसयू इंडेक्स का मार्केट कैपिटलाजेशन अब अपने ऑल-टाइम हाई से सिर्फ 14 फीसदी कम रह गया है।
यह भी पढ़ें: Nestle India Shares: पहली बार बोनस शेयर देने की तैयारी में कंपनी, आज ही हो सकता है ऐलान, शेयरों में तेजी
इस साल इन पीएसयू ने किया कमाल
26 जून को बीएसई पीएसयू इंडेक्स में मामूली तेजी देखने को मिली। हालांकि, इस साल इस इंडेक्स ने अच्छा रिटर्न नहीं दिया है। 2025 में इस इंडेक्स का रिटर्न सिर्फ 3.72 फीसदी रहा है। हालांकि, 2025 में कई पीएसूय स्टॉक्स का प्रदर्शन शानदार रहा है। इनमें Mazagon Dock, BDL और BEL शामिल हैं। Mazagon के शेयर ने 42 फीसदी, BEL ने 40 फीसदी और BDL ने 62 फीसदी रिटर्न दिए हैं।