SBI Share Price: भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुका है। सेंसेक्स और निफ्टी ने एक बार फिर से नए रिकॉर्ड स्तर को टच किया है। इसके साथ ही बाजार में कई स्टॉक्स में भी काफी तेजी देखने को मिल रही है। इसमें कई बैंकिंग स्टॉक्स भी शामिल है। वहीं शेयर बाजार में अब भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI में भी तेजी का रुख बना हुआ है और कई ब्रोकरेज हाउस भी एसबीआई पर बुलिश बने हुए हैं। वहीं अब एक ब्रोकरेज की हाउस की ओर से एसबीआई पर 900 रुपये के पार का टारगेट भी दे दिया गया है।
1 मार्च को एसबीआई के स्टॉक में शानदार तेजी देखने को मिली। शेयर 21.90 रुपये (2.93%) की तेजी के साथ एनएसई पर 770 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इसके साथ ही शेयर में पिछले एक महीने में 18% की तेजी देखने को मिली है। वहीं पिछले 6 महीने में शेयर ने 33% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इसके साथ ही एक साल का रिटर्न देखा जाए तो शेयर ने अपने निवेशकों को पिछले एक साल में 44% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक हाई एनएसई पर 777.50 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 501.55 रुपये है।
वहीं अब ब्रोकरेज हाउस Sharekhan स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को लेकर बुलिश बना हुआ है और बैंक के लिए नया टारगेट सुझाया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि एसबीआई के निकट से मध्यम अवधि में स्वस्थ रिटर्न अनुपात (आरओए 1%, आरओई 18-20%) बनाए रखने की संभावना है। एनआईएम पर मामूली दबाव का प्रभाव और क्रेडिट लागत के क्रमिक सामान्यीकरण की भरपाई कम ओपेक्स वृद्धि से होने की संभावना है क्योंकि वेज सेटलमेंट पूरा हो चुका है।
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि लोन ग्रोथ आउटलुक कम ऋण-जमा (सीडी) अनुपात, निजी पूंजीगत व्यय में बढ़ोतरी के कारण स्वस्थ बना हुआ है, जिससे कॉर्पोरेट और एमएसएमई खंड को समर्थन मिलने की संभावना है, भले ही नियामक सावधानी के कारण रिटेल लोन ग्रोथ थोड़ी धीमी हो। निकट से मध्यम अवधि में 15% से अधिक के RoE प्रक्षेपवक्र की तुलना में मूल्यांकन अभी भी उचित है। इसके साथ ही शेयरखान ने स्टॉक पर BUY रेटिंग दी है और 915 रुपये का टारगेट दिया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।