एसबीआई कैपिटल मार्केट्स और ट्रस्ट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स सहित कम से कम चार कंपनियों ने वाराणसी नगर निगम और कानपुर नगर निगमों के प्रस्तावित बॉन्ड इश्यू से पहले मर्चेंट बैंकिंग-कम -ट्रांजेक्शन एडवाइजर की भूमिका के लिए अपनी बोलियां दाखिल की हैं। मामले का जानकारी रखने वाले सूत्रों के मुताबित कहा जा रहा है कि इन दो मर्चेंट बैंकरों के अलावा एचडीएफसी बैंक और एके कैपिटल सर्विसेज ने भी अपनी बोली जमा की है। अगले कुछ दिनों में मर्चेंट बैंकर्स के चयन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और उसके बाद इश्यू का स्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा।
