Get App

वाराणसी और कानपुर म्युनिसिपल बॉन्ड इश्यू में मर्चेंट बैंकिंग भूमिका की दौड़ में एसबीआई कैपिटल और ट्रस्ट इन्वेस्टमेंट शामिल

24 फरवरी 2023 को एनएसई की इंडेक्स सर्विसेज सब्सिडियरी, एनएसई इंडिसेज लिमिटेड ने बेंगलुरु में हुए म्यूनिसिपल डेट सिक्योरिटीज पर सेबी की वर्कसॉप में भारत का पहला म्यूनिसिपल बॉन्ड इंडेक्स लॉन्च किया था। इस इंडेक्स का नाम निफ्टी इंडिया म्युनिसिपल बॉन्ड इंडेक्स है। इस इंडेक्स में 10 इश्यूअर्स द्वारा जारी 28 म्यूनिसिपल बॉन्ड शामिल हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 26, 2023 पर 9:57 AM
वाराणसी और कानपुर म्युनिसिपल बॉन्ड इश्यू में मर्चेंट बैंकिंग भूमिका की दौड़ में एसबीआई कैपिटल और ट्रस्ट इन्वेस्टमेंट शामिल
म्युनिसिपल बॉन्ड और कॉरपोरेट बॉन्ड लगभग एक जैसे होते हैं। इनमें अंतर केवल इतना है कि म्युनिसिपल बॉन्ड को नगर निगम की ओर से अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्टों की फंडिंग के लिए जारी किया जाता है

एसबीआई कैपिटल मार्केट्स और ट्रस्ट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स सहित कम से कम चार कंपनियों ने वाराणसी नगर निगम और कानपुर नगर निगमों के प्रस्तावित बॉन्ड इश्यू से पहले मर्चेंट बैंकिंग-कम -ट्रांजेक्शन एडवाइजर की भूमिका के लिए अपनी बोलियां दाखिल की हैं। मामले का जानकारी रखने वाले सूत्रों के मुताबित कहा जा रहा है कि इन दो मर्चेंट बैंकरों के अलावा एचडीएफसी बैंक और एके कैपिटल सर्विसेज ने भी अपनी बोली जमा की है। अगले कुछ दिनों में मर्चेंट बैंकर्स के चयन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और उसके बाद इश्यू का स्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा।

कानपुर नगर निगम की 100 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

बता दें कि वाराणसी और कानपुर स्थानीय निकायों (local bodies) ने अगले कुछ महीनों में आने वाले अपने प्रस्तावित म्यूनिसिपल बॉन्ड इश्यू के संचालन के लिए मर्चेंट बैंकर्स की नियुक्त करने के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं। वाराणसी नगर निगम के मामले में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 21 अप्रैल शाम 5 बजे तक थी। वहीं, कानपुर नगर निगम के मामले में बिड जमा करने की समय सीमा 11 अप्रैल दोपहर 3.30 बजे तक निर्धारित की गई थी। कानपुर नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि वे अधिक मर्चेंट बैंकरों से बोली प्राप्त करने के लिए बोली लगाने की अंतिम तिथि को एक सप्ताह तक बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा, कानपुर नगर निगम के अधिकारियों ने ये भी कहा कि वे 10 साल में परिपक्व होने वाले इन बॉन्ड्स के जरिए 100 करोड़ रुपये जुटा सकते हैं।

लाइन में हैं कुछ और नगर निगम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें