SBI Cards Shares Fall: एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज के लिए चालू वित्त वर्ष 2025 की शुरुआत खास नहीं रही। इसका झटका आज इसके शेयरों पर भी दिखा जो आज 6% से अधिक टूट गए। ब्रोकरेज फर्मों के बेयरेश रुझान ने इस स्टॉक पर और दबाव बनाया। जून तिमाही के कारोबारी नतीजे के बाद मॉर्गन स्टैनले ने इसकी रेटिंग डाउनग्रेड की है और टारगेट प्राइस में कटौती की है तो एचएसबीसी और बर्न्स्टीन ने भी इसका टारगेट प्राइस घटा दिया है। निचले स्तर पर खरीदारी से भी शेयर संभल नहीं पाए और आज बीएसई पर यह 5.87% की गिरावट के साथ ₹836.85 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 6.17% फिसलकर ₹834.20 के भाव तक आ गया था।