Get App

SBI Cards Shares: जून तिमाही के नतीजे पर ब्रोकरेज परेशान, टारगेट प्राइस में कटौती से 6% टूटे शेयर

SBI Cards Shares Fall: एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज के शेयर आज बिकवाली की आंधी में धड़ाम से गिर गए। हालांकि इसके शेयरों को सबसे अधिक झटका चालू वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 के कारोबारी नतीजे से लगा। चेक करें कि एसबीआई कार्ड्स के लिए जून तिमाही कैसी रही और ब्रोकरेज फर्मों का रुझान क्या है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 28, 2025 पर 4:18 PM
SBI Cards Shares: जून तिमाही के नतीजे पर ब्रोकरेज परेशान, टारगेट प्राइस में कटौती से 6% टूटे शेयर
SBI Cards Shares Fall: एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज के लिए चालू वित्त वर्ष 2025 की शुरुआत खास नहीं रही।

SBI Cards Shares Fall: एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज के लिए चालू वित्त वर्ष 2025 की शुरुआत खास नहीं रही। इसका झटका आज इसके शेयरों पर भी दिखा जो आज 6% से अधिक टूट गए। ब्रोकरेज फर्मों के बेयरेश रुझान ने इस स्टॉक पर और दबाव बनाया। जून तिमाही के कारोबारी नतीजे के बाद मॉर्गन स्टैनले ने इसकी रेटिंग डाउनग्रेड की है और टारगेट प्राइस में कटौती की है तो एचएसबीसी और बर्न्स्टीन ने भी इसका टारगेट प्राइस घटा दिया है। निचले स्तर पर खरीदारी से भी शेयर संभल नहीं पाए और आज बीएसई पर यह 5.87% की गिरावट के साथ ₹836.85 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 6.17% फिसलकर ₹834.20 के भाव तक आ गया था।

SBI Cards के लिए कैसी रही जून तिमाही?

चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में एसबीआई कार्ड्स का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 6.5% गिरकर ₹556 करोड़ पर आ गया। हालांकि इस दौरान नेट इंटेरेस्ट इनकम यानी ब्याज से शुद्ध कमाई 13.8% उछलकर ₹1,680.3 करोड़ पर पहुंच गई। क्रेडिट कॉस्ट की बात करें तो यह 60 बेसिस प्वाइंट्स उछलकर 9.6% पर पहुंच गया जो 16 तिमाहियों में सबसे अधिक है। दिसंबर 2024 तिमाही के नतीजे जब एसबीआई कार्ड ने पेश किए थे तो क्रेडिट कॉस्ट उछलकर 9.4% पर पहुंच गया था और इसे लेकर कंपनी का कहना था कि अब यह अहम अहम मोड़ पर है और ये जल्द ही कम होने लगेंगे।

क्या है ब्रोकरेज फर्मों का रुझान?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें