SBI Life March Quarter Results: एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कुल प्रीमियम आय में 5.1 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 23,860 करोड़ रुपये रह गई। फर्स्ट ईयर प्रीमियम में 7.3 प्रतिशत की बढ़त रही और यह 4,858.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं रिन्यूअल प्रीमियम 12.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 14,680 करोड़ रुपये हो गया। सिंगल प्रीमियम 4,462.55 करोड़ रुपये के रहे, जो वित्त वर्ष 2024 की समान तिमाही में 7,709.56 करोड़ रुपये के थे।