आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में घंटों लैपटॉप या मोबाइल पर झुककर काम करना, फिजिकल एक्टिविटी की कमी और गलत पॉश्चर के कारण स्लिप डिस्क (Herniated Disc) की समस्या आम हो गई है। ये स्थिति तब होती है जब रीढ़ की हड्डी के बीच की डिस्क अपनी जगह से खिसक जाती है और नसों पर दबाव डालती है। नतीजतन तेज कमर दर्द, चलने-फिरने में दिक्कत और शरीर के अलग-अलग हिस्सों में दर्द महसूस होने लगता है।