Get App

Muhurat Trading Strategy: PNB और IRB Infra समेत ये 9 शेयर रॉकेट बनने को तैयार, आपके पोर्टफोलियो में है कोई?

Trading Strategy: लगातार पांच कारोबारी दिनों में 2.71 फीसदी टूटने के बाद Nifty 50 दो कारोबारी दिनों में 1.18 फीसदी मजबूत हुआ था। हालांकि फिर दो दिनों में यह 1.07 फीसदी टूट गया। वहीं इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ ने ब्रेकआउट किया है तो इनमें मौजूदा लेवल पर पैसे लगाकर शानदार मुनाफा कमा सकते हैं। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट और उनकी ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 01, 2024 पर 11:01 AM
Muhurat Trading Strategy: PNB और IRB Infra समेत ये 9 शेयर रॉकेट बनने को तैयार, आपके पोर्टफोलियो में है कोई?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक मार्केट में एक बार फिर अच्छी रिकवरी दिख सकती है।

Muhurat Trading Strategy: लगातार पांच कारोबारी दिनों में 2.71 फीसदी टूटने के बाद Nifty 50 दो कारोबारी दिनों में 1.18 फीसदी मजबूत हुआ था। इससे मार्केट में खुशी तो लौटी लेकिन फिर दो दिनों में 1.07 फीसदी की गिरावट ने निवेशकों को मायूस कर दिया। एक्सपर्ट्स के मुताबिक मार्केट में एक बार फिर अच्छी रिकवरी दिख सकती है। वहीं इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ स्टॉक्स ऐसे हैं, जिन्होंने ब्रेकआउट किया है तो इनमें मौजूदा लेवल पर पैसे लगाकर शानदार मुनाफा कमा सकते हैं। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट और उनकी ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी।

City Union Bank | मौजूदा भाव: ₹175.60

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के हेड (इक्विटी डेरिवेटिव्स एंड टेक्निकल्स, वेल्थ मैनेजमेंट) चंदन टपारिया का कहना है कि कंसालिडेशन जोन से सिटी यूनियन बैंक अपने ब्रेकआउट को फिर छू रहा है और हाई वॉल्यूम के साथ। इसके चलते फिर से इसमें तेजी के संकेत मिल रहे हैं। टेक्निकल इंडिकेटर आरएसआई से भी पॉजिटिव सिग्नल मिल रहे हैं। चंदन ने 170 रुपये के स्टॉप लॉस पर 187 रुपये के टारगेट पर पैसे लगाने की सलाह दी है।

Laurus Labs | मौजूदा भाव: ₹491.90

सब समाचार

+ और भी पढ़ें