SBI Life Share Price : SBI लाइफ इंश्योरेंस का कहना है कि इंडस्ट्री के मुकाबले कंपनी की ग्रोथ अच्छी रही है। मैनेजमेंट ने अगले 3 तिमाही में नतीजों में सुधार की उम्मीद जताई है। कारोबार और आगे की ग्रोथ स्ट्रैटेजी पर कंपनी के MD & CEO अमित झिंगरन ने कहा कि इंडस्ट्री के मुकाबले कंपनी की ग्रोथ अच्छी रही है। इंडस्ट्री के लिए पहली तिमाही थोड़ी नरम रही है। कंपनी का ULIP, नॉन-ULIP रेशियो सुधारने पर फोकस है। नॉन-PAR सेगमेंट में नए प्रोडक्ट लॉन्च किए गए हैं। नए PAR और नॉन-PAR प्रोडक्ट को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।