तीसरी तिमाही में SBI के नतीजे मिलेजुले रहे हैं। तीसरी तिमाही में बैक की ब्याज आय में 4 फीसदी और मुनाफे में 84 फीसदी की बढ़त हुई है। CNBC आवाज़ से खास बातचीत में बैंक के चेयरमैन C S Setty ने कहा है कि बैंक की डिपॉजिट और लोन ग्रोथ को लेकर कोई चिंता नहीं है। अगले तिमाही से NIMs में भी सुधार दिखेगा। SBI चेयरमैन चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी ( Challa Sreenivasulu Setty) ने इस खास बातचीत में आगे कहा कि तीसरी तिमाही में डिपॉजिट ग्रोथ मजबूत रही।