PSB Share Down on Counting Day: एग्जिट पोल में बीजेपी के गठबंधन एनडीए की केंद्र में मजबूत वापसी पर एक कारोबारी दिन पहले सरकारी बैंकों के शेयर धड़ाधड़ ऊपर चढ़ रहे थे। अब आज की बात करें तो लड़ाई एकतरफा नहीं दिख रही है। रुझानों में एनडीए बहुमत में दिख तो रही है लेकिन दावे के विपरीत अभी आंकड़ा बहुत बड़ा नहीं है। इसके चलते SBI के शेयर करीब 12 फीसदी और बैंक ऑफ बड़ौदा 15 फीसदी से अधिक टूट गए। निफ्टी बैंक में भी वोलैटिलिटी काफी अधिक है और फिलहाल यह 6 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।
Banking Stocks में बिकवाली का दबाव
नतीजों में NDA और I.N.D.I.A. में कांटे की टक्कर पर आज अधिकतर मार्केट औंधे मुंह गिरा पड़ा है। BSE Bankex के शेयरों की बात करें तो सबसे बड़ा झटका बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों को लगा है और यह 15 फीसदी टूट गया है। इसके बाद एसबीआई भी 12 फीसदी से अधिक फिसल गया। बैंकेंक्स के किसी भी शेयर की हालत अच्छी नहीं है और सभी स्टॉक्स रेड जोन में हैं।
Nifty Bank में भारी उतार-चढ़ाव
एग्जिट पोल के रुझानों पर एक कारोबारी दिन पहले निफ्टी बैंक शानदार उछाल के साथ 50,979.95 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा था। अब आज की बात करें तो यह रेड जोन में 50667.05 पर खुला और फिर इसे लेवल के पार जा नहीं पाया। इंट्रा-डे में यह 9.50 फीसदी टूटकर 46138.35 तक आ गया था। हालांकि इसके बाद रिकवरी हुई और फिलहाल यह 8..30 फीसदी की गिरावट के साथ 46747.20 पर है। निफ्टी बैंक के हैवीवेट स्टॉक एचडीएफसी बैंक की बात करें तो फिलहाल इंट्रा-डे में यह 6.68 फीसदी टूटकर 1467.2 रुपये तक आ गया था। फिलहाल यह 5.36 फीसदी की गिरावट के साथ 1488 रुपये के भाव पर है।