Get App

इंडसइंड बैंक के पूर्व MD-CEO समेत 5 पर इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप, SEBI ने ट्रेडिंग से किया बैन

इंडसइंड बैंक के पूर्व MD-CEO समेत 5 लोगों पर इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप लगा है। मार्केट रेगुलेटर सेबी ने उन्हें शेयर बाजार में किसी भी तरह की ट्रेडिंग से बैन कर दिया है। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 28, 2025 पर 8:10 PM
इंडसइंड बैंक के पूर्व MD-CEO समेत 5 पर इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप, SEBI ने ट्रेडिंग से किया बैन
इनसाइडर ट्रेडिंग के अलावा डिस्क्लोजर उल्लंघन और अन्य संभावित गड़बड़ियों की विस्तृत जांच जारी है।

कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI ने इंडसइंड बैंक के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सुमंत कठपालिया, पूर्व डिप्टी सीईओ अरुण खुराना और तीन अन्य व्यक्तियों को इनसाइडर ट्रेडिंग के गंभीर आरोपों के चलते बाजार में किसी भी प्रकार की ट्रेडिंग गतिविधियों से तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया है। उनके बैंक अकाउंट भी फ्रीज कर दिया गया है।

SEBI के अंतरिम आदेश के मुताबिक, इन पांचों लोगों ने कथित तौर पर ऐसी स्थिति में ट्रेडिंग की, जब उनके पास अन-पब्लिश्ड प्राइस सेंसिटिव इंफॉर्मेशन (Unpublished Price Sensitive Information - UPSI) थी। अन्य आरोपियों में सुशांत सौरव, रोहन जथन्ना और अनिल मार्को राव शामिल हैं।

इनसाइडर ट्रेडिंग किस तरह हुई?

पिछले दिनों इंडसइंड बैंक के डेरिवेटिव अकाउंटिंग में गड़बड़ी हुई थी। इसका बैंक की कुल संपत्ति पर 2.35% तक प्रभाव पड़ा है। सेबी के मुताबिक, आरोपियों ने इन जानकारी के सार्वजनिक होने से पहले ही अपने शेयर बेच दिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें