मार्केट रेगुलेटर सेबी ने शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च के निशाने पर रही कंपनी इबिक्सकैश (EbixCash) और इसकी प्रमोटर इबिक्स (Ebix) को पब्लिक इश्यू रेगुलेशंस के उल्लंघन का दोषी पाया है। इसके तहत कंपनी को तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने का दोषी ठहराया गया है। हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने इस कंपनी पर रेवेन्यू में फर्जीवाड़ा संबंधी आरोप लगाया था।
