Get App

जेन स्ट्रीट मामले में SEBI की ओर से आया बयान, कहा ऐसे किसी और मामले की आशंका नहीं

शेयर मार्केट में अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट ग्रुप के कारोबार पर SEBI ने रोक लगा दी है और 4800 करोड़ से ज्यादा की रकम जब्त करने का आदेश दिया है। इंडेक्स में गड़बड़ी को लेकर SEBI ने अंतरिम ऑर्डर जारी किया है। इसमें कहा गया है कि JANE STREET जैसे किसी और मामले की आशंका नहीं है। Bank Nifty Options में JANE की बड़ी पोजीशन थी

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jul 04, 2025 पर 1:44 PM
जेन स्ट्रीट मामले में SEBI की ओर से आया बयान, कहा ऐसे किसी और मामले की आशंका नहीं
सोशल मीडिया पर भी जेन स्ट्रीट पर सेबी की कार्रवाई का मुद्दा छाया हुआ है। लोगों का कहना है कि रिटेल के हितों की बात करनी जरूरी है। हेराफेरी करने वालों पर कड़ा एक्शन होना चाहिए।

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों फ्लैट कारोबार कर रहे है। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप में हल्की खरीदारी है। JANE STREET पर सेबी के एक्शन से कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयर टूटे हैं। निफ्टी कैपिटल मार्केट इंडेक्ट करीब 1.5 फीसदी फिसला। उधर एंजेल वन और BSE में 4-5 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। गौरतलब है कि शेयर मार्केट में अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट ग्रुप के कारोबार पर SEBI ने रोक लगा दी है और 4800 करोड़ से ज्यादा की रकम जब्त करने का आदेश दिया है। इंडेक्स में गड़बड़ी को लेकर SEBI ने अंतरिम ऑर्डर जारी किया है। इसमें कहा गया है कि JANE STREET जैसे किसी और मामले की आशंका नहीं है। Bank Nifty Options में JANE की बड़ी पोजीशन थी।

जेन स्ट्रीट मामले में SEBI की ओर से आया बयान

इधर जेन स्ट्रीट ग्रुप के मामले में SEBI की ओर से बड़ा बयान आया है। इसमें कहा गया है कि Bank Nifty Options में जेन की बड़ी पोजीशन थी। किसी दूसरे प्लेयर से इस तरह की हेराफेरी का खतरा नहीं है। जेन स्ट्रीट (JANE STREET) जैसे किसी और मामले की आशंका नहीं है।

उधर सोशल मीडिया पर भी जेन स्ट्रीट पर सेबी की कार्रवाई का मुद्दा छाया हुआ है। एक्सपायरी में गड़बड़ी का मामला उठाने के लिए लोग आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल और चैनल को बधाईयां दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि रिटेल के हितों की बात करनी जरूरी है। हेराफेरी करने वालों पर कड़ा एक्शन होना चाहिए।

जेन स्ट्रीट ग्रुप पर बात करते हुए मार्केट दिग्गज गुरमीत चड्ढा का कहना है कि सिस्टम के स्तर पर रिफॉर्म की जरूरत है। शेयर मार्केट के प्रति निवेशकों का भरोसा कायम रखना जरूरी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें