मार्केट रेगुलेटर सेबी ने छोटे PMS यानी स्पेशलाइज्ड इन्वेस्टमेंट फंड्स (SPECIALIZED INVESTMENT FUNDS) के बारे में गाइडलाइंस जारी की है। इन गाइड लाइंस को तहत अब हर AMC 7 स्पेशलाइज्ड इन्वेस्टमेंट फंड्स लॉन्च कर सकेगीं। इनमें से 3 इक्विटी, दो डेट और दो हाइब्रिड SIF हो सकते हैं। इनमें उनको कम से कम 10 लाख रुपये का निवेश करना होगा।
