सेबी इंडेक्स ऑप्शंस में इंट्राडे पोजीशन लिमिट पर विचार कर रहा है। रेगुलेटर का फोकस खासकर एक्सपायरी डेज पर होने वाली काफी ज्यादा ट्रेडिंग पर अंकुश लगाने पर है। इस मामले से जुड़े लोगों ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी। अभी इंट्राडे पोजीशंस के लिए कोई लिमिट नहीं है। हालांकि, एक्सचेंज इंडेक्स ऑप्शंस के लिए इंट्राडे एंड-ऑफ-डे लिमिट्स की मॉनटरिंग करते हैं। नेट डेल्टा (फ्यूचर्स इक्विवैलेंट) आधार पर यह 1,500 करोड़ और ग्रॉस बेसिस पर 10,000 करोड़ रुपये है।