Get App

ब्रोकरेज फर्मों के रेफरल प्रोग्राम की हो सकती है वापसी, जानिए क्या है यह पूरा मामला

हाल के सालों में कैपिटल मार्केट्स के डेवलपमेंट में रेफरल पार्टनर्स की अहम भूमिका रही है। इनवेस्टर्स को शिक्षित करने के साथ ही ऑनलाइन ब्रोकरेज फर्मों की ग्रोथ में भी उनका योगदान रहा है। हालांकि, कई ब्रोकरेज फर्मों के रेफरल प्रोग्राम से सीधे या अप्रत्यक्ष रूप से, जानबूझकर या अनजाने में अवैध इनवेस्टमेंट एडवायजरी को बढ़ावा मिला है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Mar 04, 2025 पर 2:24 PM
ब्रोकरेज फर्मों के रेफरल प्रोग्राम की हो सकती है वापसी, जानिए क्या है यह पूरा मामला
अभी रेफरल पार्टनर्स के लिए नियम नहीं हैं।

सेबी रेफरल पार्टनर्स के लिए जल्द व्यापक नियम एवं शर्तों का ऐलान कर सकता है। इसमें रेफरल पार्टनर की फीस, उसकी योग्यता और कंप्लायंस का भी उल्लेख होगा। सेबी के फ्रेमवर्क में रेफरल पार्टनर के रोल के बारे में बताया जाएगा। इस मसले से करीब से जुड़े सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह बताया। सूत्र ने बताया कि मार्केट रेगुलेटर इस बारे में जल्द एक कंसल्टेशन पेपर जारी करने वाला है। व्यापक चर्चा के बाद इसका ड्राफ्ट तैयार हो चुका है।

कैपिटल मार्केट्स के डेवलपमेंट में भूमिका

अभी रेफरल पार्टनर्स (Referral Partners) के लिए नियम नहीं हैं। इससे पहले स्टॉक्स एक्सचेंजों के निर्देश पर रेफरल प्रोग्राम पर रोक लगा दी गई थी। लेकिन, बाद में स्टॉक एक्सचेंजों ने निर्देश वापस ले लिए थे। हाल के सालों में कैपिटल मार्केट्स के डेवलपमेंट में रेफरल पार्टनर्स की अहम भूमिका रही है। इनवेस्टर्स को शिक्षित करने के साथ ही ऑनलाइन ब्रोकरेज फर्मों की ग्रोथ में भी उनका योगदान रहा है। ऑनलाइन ब्रोकरेज फर्म Zerodha के सीईओ नितिन कामत ने 2023 में लिखा था कि रेफरल प्रोग्राम और पार्टनर प्रोग्राम से 10 फीसदी नए बिजनेसेज आते हैं।

अवैध इनवेस्टमेंट एडवाजरी प्रैक्टिसेज को बढ़ावा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें