सेबी रेफरल पार्टनर्स के लिए जल्द व्यापक नियम एवं शर्तों का ऐलान कर सकता है। इसमें रेफरल पार्टनर की फीस, उसकी योग्यता और कंप्लायंस का भी उल्लेख होगा। सेबी के फ्रेमवर्क में रेफरल पार्टनर के रोल के बारे में बताया जाएगा। इस मसले से करीब से जुड़े सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह बताया। सूत्र ने बताया कि मार्केट रेगुलेटर इस बारे में जल्द एक कंसल्टेशन पेपर जारी करने वाला है। व्यापक चर्चा के बाद इसका ड्राफ्ट तैयार हो चुका है।
