SEBI News : पूरे बाजार की नजर 12 सितंबर को होने वाली सेबी बोर्ड बैठक पर है। सूत्रों के मुताबिक सेबी इस बैठक में कई बड़े फैसले ले सकता है। इस पर ज्यादा डिटेल्स के साथ moneycontrol.com के ब्रजेश कुमार ने बताया कि 12 सितंबर को होने वाली SEBI की बोर्ड बैठक में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (Ease Of Doing Business) को बढ़ावा देने पर फोकस होगा।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक बड़े IPO में कम हिस्सेदारी बेचने पर छूट मिल सकती है। IPO में एंकर निवेशकों की हिस्सेदारी बढ़ सकती है। 250-500 करोड़ रुपए के इश्यू में एंकर निवेशकों की संख्या बढ़ सकती है। एंकर निवेशकों में इंश्योरेंस और पेंशन फंड्स का भी 7 फीसदी का कोटा संभव है। रिजर्व्ड एंकर निवेशकों की हिस्सेदारी 33 फीसदी से बढ़कर 40 फीसदी होनी संभव है।
सूत्रों के मुताबिक टर्नओवर के आधार पर रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन डिस्क्लोजर का नियम संभव है। इसके अलावा क्रेडिट रेटिंग एजेंसी के कामकाज का दायरा बढ़ाने के नियम को भी मंजूरी संभव है। REITs और InvITs को इक्विटी का दर्जा देने के मुद्दे पर भी बोर्ड में चर्चा हो सकती है।
सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में REITs और InvITs में रणनीतिक निवेशक के नियम को भी मंजूरी मिल सकती है। स्टॉक ब्रोकर रेगुलेशन में बदलाव का प्रस्ताव भी बोर्ड में जाएगा। 12 सितंबर की इस बैठक में रजिस्ट्रार और शेयर ट्रांसफर एजेंट रेगुलेशन की समीक्षा संभव है।
इस बैठक में एक्सचेजों सहित सभी MII में कॉर्पोरेट गवर्नेंस मजबूत करने के नियम पर भी फैसला संभव है। इसके अलावा Accredited Investors के लिए खास नई AIF स्कीम को भी मंजूरी संभव है। सूत्रों के मुताबिक इंवेस्टेमेंट एडवाइजर्स, रिसर्च एनालिस्ट को राहत मिल सकती है। उनको पिछला प्रदर्शन बताने और पढ़ाई की छूट मिल सकती है। गिफ्ट सिटी में RIs का FPIs के तौर पर रजिस्ट्रेशन को मंजूरी भी संभव है।