कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI जल्द ही एक जागरूकता अभियान यानि अवेयरनेस कैंपेन शुरू करने वाला है। इसकी मदद से फ्यचूर एंड ऑप्शंस (F&O) ट्रेड को न समझने वाले लोगों को ऐसे ट्रेड करने से रोकने की कोशिश की जाएगी। 5 जुलाई, 2025 को बॉम्बे सोसाइटी ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (BCAS) के एक कार्यक्रम में SEBI चेयरमैन तुहिन कांत पांडेय ने इस बारे में बताया।