Credit Cards

F&O Expiry: मंगलवार या गुरुवार, चुन लें; डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट की एक एक्सपायरी पर SEBI का शेयर बाजारों को निर्देश

मार्च की शुरुआत में SEBI ने एक कंसल्टेशन में प्रस्ताव दिया था कि एक्सचेंज में सभी F&O कॉन्ट्रैक्ट की एक्सपायरी समान रूप से मंगलवार या गुरुवार तक सीमित होनी चाहिए। इसके बाद NSE ने सभी सूचकांक और स्टॉक डेरिवेटिव्स के एक्सपायरी डे को गुरुवार से सोमवार करने की अपनी योजना को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया यह बदलाव 4 अप्रैल, 2025 से लागू होना था

अपडेटेड May 26, 2025 पर 10:18 PM
Story continues below Advertisement
शेयर बाजार को अब किसी भी कॉन्ट्रैक्ट का एक्सपायरी या सेटलमेंट डे लॉन्च करने या उसमें बदलाव करने से पहले SEBI की मंजूरी लेनी होगी।

कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI ने कहा है कि शेयर बाजारों में सभी इक्विटी डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी समान रूप से मंगलवार या गुरुवार तक ही सीमित होगी। इससे फ्यूचर एंड ऑप्शंस (F&O) के एक्सपायरी डे के बीच गैप को ऑप्टिमाइज करने में मदद मिलेगी और सप्ताह के पहले या अंतिम दिन को एक्सपायरी डे के तौर पर मार्क करने से बचा जा सकेगा। अभी F&O एक्सपायरी के लिए NSE ने गुरुवार और BSE ने मंगलवार का दिन चुन रखा है।

सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने एक सर्कुलर में कहा कि शेयर बाजार को अब किसी भी कॉन्ट्रैक्ट का एक्सपायरी या सेटलमेंट डे लॉन्च करने या उसमें बदलाव करने से पहले SEBI की मंजूरी लेनी होगी। SEBI के मुताबिक, किसी कॉन्ट्रैक्ट के लिए बहुत ज्यादा एक्सपायरी डे होने से इससे जुड़ी हाइपरएक्टिविटी बढ़ सकती है, जिससे निवेशक सुरक्षा और बाजार स्थिरता खतरे में पड़ सकती है।

इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए किसी एक्सचेंज के सभी इक्विटी फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी समान रूप से मंगलवार या गुरुवार तक ही सीमित रहेगी। एक्सचेंज को इन दोनों दिनों में से चुने हुए किसी एक दिन पर एक वीकली बेंचमार्क इंडेक्स ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट की इजाजत जारी रहेगी।


यह बदलाव भी होगा

इसके अलावा, बेंचमार्क इंडेक्स ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्टस, सभी अन्य इक्विटी डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट्स जैसे कि सभी बेंचमार्क इंडेक्स फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट्स, नॉन-बेंचमार्क इंडेक्स फ्यूचर/ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स, और सभी सिंगल स्टॉक फ्यूचर/ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स 1 महीने के मिनिमम पीरियड के साथ पेश किए जाएंगे। एक्सपायरी हर महीने के आखिरी सप्ताह में एक्सचेंज द्वारा चुने हुए दिन यानि महीने के आखिरी मंगलवार या आखिरी गुरुवार को होगी।

Indigo में 3.4% हिस्सेदारी बेच सकते हैं राकेश गंगवाल और फैमिली ट्रस्ट, कितने करोड़ का रह सकता है सौदा

एक्सचेंज 15 जून तक पेश करें अपना प्रपोजल

सेबी ने शेयर बाजारों को यह फ्रेमवर्क लागू करने के बारे में 15 जून तक अपना प्रपोजल पेश करने के लिए कहा है। मार्च की शुरुआत में सेबी ने एक कंसल्टेशन में प्रस्ताव दिया था कि एक्सचेंज में सभी फ्यूचर एंड ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट की एक्सपायरी समान रूप से मंगलवार या गुरुवार तक सीमित होनी चाहिए। इसके बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने सभी सूचकांक और स्टॉक डेरिवेटिव्स के एक्सपायरी डे को गुरुवार से सोमवार करने की अपनी योजना को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया। यह बदलाव 4 अप्रैल, 2025 से लागू होना था।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।